आईपीएल की सबसे चर्चित टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन इस साल कुछ खास नहीं रहा या फिर यूँ कहे कि ये पूरा सीजन ही उनके लिए अब तक बेकार साबित हुआ हैं। पॉइंट्स टेबल पर नज़र डाले तो उससे साफ़ पता चल जाएगा कि RCB इस वक़्त किन बुरे हालातों से गुज़र रही हैं। अब तक RCB आठ मैचों में से एक ही मैच जीत पाई हैं। ख़राब प्रदर्शन के चलते RCB लगभग इस टूरनामेंट से बहार हो चुकी हैं। लेकिन कैसा लगे अगर हम ये कहे कि अभी भी RCB प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। क्यों सुनके हो गए ना आप भी हैरान, पर ये वाकई सच हैं। हालाँकि ये ज़रूर है कि बहुत सारे गुणा गणित बैठने होंगे। उसके बाद ही RCB टॉप -4 में पहुंच सकती हैं।
सभी टीमों से चाहिए होगा सपोर्ट
RCB के लिए सबसे अच्छी स्तिथि ये होगी कि जो टीमें इस वक़्त टॉप पर चल रही हैं, वे अपने बचे हुए ज्यादातर मैच जीत जाए। इससे होगा ये कि जो टीमें बीच में फंसी है, उनके लिए मुश्किल बढ़ सकती हैं। इस वक़्त के पॉइंट्स टेबल पर नज़र डाले तो साफ़ है कि राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाईटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के करीब हैं। यानी ये टीमें अपने मैच जीतती चली जाए। अगर राजस्थान टीम अपने बचे हुए मैचों में से चार और जीत जाएं तो उसके कुल अंक 22 हो जाएंगे। इस तरह से टीम एक नंबर पर फिनिश करेगी । ऐसे ही KKR और SRH अपने बचे साथ मैच में से 5 मैच जीत जाएं तो उनके अंक भी 20 हो जाएंगे। इस तरह हमे दूसरे और तीसरे स्पॉट के लिए टीम मिल जाएगी और आखिर में खाली रहेगा चौथा स्पॉट।
RCB को जीतने होंगे सारे मैच
अगर RCB यहाँ से अपने सारे मैच जीतती है तो उनके अंक 14 हो जाएंगे और बाकी टीम अगर हमारी बताई गई स्ट्रेटेजी के साथ चली तो वह 12 अंक तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे फिर RCB के टॉप -4 में पहुंचने के चांस संभव हो सकते हैं। लेकिन RCB को अब सारे मैच जीतने होंगे यहाँ तक कि कुछ मैच तो बड़े मार्जन के साथ जीतने होंगे तभी ये संभव हो पाएगा।