लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 26 अप्रैल को होने जा रहा हैं। दूसरे चरण का मतदान कई राज्यों में होंगे जिनमे से एक है नोएडा और दूसरा गाज़ियाबाद। यूपी के इन दोनों जिलों में दूसरे चरण में वोटिंग होने जा रही हैं। वोटिंग के दिन पर अधिकतर लोग इस बात से कंफ्यूज रहते है कि शहर में क्या चीज खुली रहेगी और क्या नहीं ? तो इन ही बातों का जवाब आज आपको इस खबर में मिलने जा रहा है।
स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
वोटिंग के दिन नोएडा में स्कूल और कॉलेज दोनों बंद रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर के डीएम की तरफ से ये आदेश पारित कर दिया गया है कि 26 अप्रैल को सभी स्कूल और कॉलेज नोएडा में बंद रहेंगे और अगले दिन शनिवार से फिर से सब कुछ नार्मल तरीके से चलेगा।
दफ्तर भी रहेंगे बंद
वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग को लेकर जनता को जागरूक करने के लिए सभी दफ्तर बंद रहेंगे। जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी की तरफ से सभी दफ्तरों में छुट्टी देने की घोषणा की गई है। हालाँकि, जिनका काम ज़रूरी है उनको सिर्फ हॉफ डे लेने की अनुमति हैं। बाकि सभी बैंक बंद रहेंगे।
शराब की दुकाने भी रहेगी बंद
वोटिंग से एक दिन पहले ही सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाता हैं यानी कि कल जहाँ-जहाँ वोटिंग होनी है वहां पर आज से ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा।