लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदन की वोटिंग आज (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही हैं। मतदान के अंदर लोग ज्यादा से ज्यादा भाग ले उसके लिए कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने जनता से अपील की है और साथी ही बीजेपी पर निशाना भी साधा हैं।
आपका वोट तय करेगी अगली सरकार
बता दें कि राहुल गाँधी ने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी देशवासियो से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की हैं। राहुल गाँधी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,” मेरे प्यारे देशवासियो ! देश की तक़दीर का फ़ैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण हैं। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बनकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।
आपका वोट आपकी आवाज़ है
पीएम मोदी ने भी जनता से अपील करते हुए X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण कीसभी सीटों के मतदाताओं से मेरे विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करे। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मज़बूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह हैं कि वोट डालने के लिए वे बढ़ चढ़कर आगे आये। आपक वोट आपकी आवाज़ हैं।