लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदन की वोटिंग आज (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है।शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 15.68 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 15.4% वोटिंग हुई। इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने ग्रेटर नोएडा – बागपत में EVM मशीन ख़राब होने की शिकायत चुनाव आयोग की दी।
जम्मू कश्मीर के अखनूर में वोटिंग
जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित अखनूर में वोटिंग जारी हैं। अखनूर में वोटिंग को लेकर जनता के बीच काफी उत्साह देखने को मिला और इस दौरान बढ़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनात भी किया गया।
राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने भी डाले वोट
क्रिकेट के दुनिया की मशहूर बैट्समैन राहुल द्रविड़ और बेहतरीन बॉलर अनिल कुंबले भी आज वोट डालने गए। दोनों लीजेंड ने अपने परिवार के साथ बेंगलुरु के मतदान केन्द्रो में वोट डाला।
सपा ने लगाए अमरोहा पुलिस पर वोटरों को धमकाने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने अमरोहा पुलिस पर वोटरों को धमकाने का रोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत लगाते हुए बोला कि अमरोहा लोकसभा के नौगावां सादत में बूथ संख्या 15 पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस धमका रही है। चुनाव आयोग संज्ञान ले।