चुनाव आयोग द्वारा वार्निंग देने के बावजूद भाजपा नेता ने कांग्रेस पर जड़े मुस्लिम तर्क के आरोप

भाजपा द्वारा कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर लगातार निशाना साधे जाने से बीजेपी को चुनाव आयोग द्वारा पहले भी वार्निंग दी गई थी लेकिन वार्निंग देने के बावजूद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर निशाना साधा हैं।

भाजपा द्वारा कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर लगातार निशाना साधे जाने से बीजेपी को चुनाव आयोग द्वारा पहले भी वार्निंग दी गई थी लेकिन वार्निंग देने के बावजूद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर निशाना साधा हैं। जेपी नड्ढा ने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा पिछड़ो और गरीबों के अधिकार को छीनकर मुस्लिमों में बांट देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीतिक कर रही हैं। आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग भाजपा को एक नोटिस भेज चुकी हैं। उसके बावजूद आज भाजपा के नेता ने वही हरकत दोहराई। क्या है पूरा मामला चलिए जानते है।

इंडियन गठबंधन का हिडेन एजेंडा है

जेपी नड्ढा ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का हिडेन एजेंडा है। एससी, एसटी, और ओबीसी के अधिकार को छीन कर मुस्लिमों को दे देना। कांग्रेस के पीएम कहते है कि देश से संसाधनों पर सबसे पहला हक़ मुस्लमानो का हैं। जबकि पीएम मोदी कहते है कि देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक़ गरीबों का हैं। जेपी नड्डा ने आगे ये भी कहा कि सचर कमेटी की रिपोर्ट की रिपोर्ट भी गलत जारी की गई। दरअसल, इस रिपोर्ट में ये कहा गया था कि मुसलमानों की स्तिथि दलितों से भी ज्यादा ख़राब है। इसका मतलब है कि वो पहले ही आधार तैयार कर चुके थे। वो दलितों के आरक्षण को मुसलमनो को देना चाहती थी।

चुनाव आयोग द्वारा भेजा गया था नोटिस

बता दें कि इस मुद्दे को लेकर पिछले कुछ समय से दोनों पार्टियों के बीच जुँबानी जंग चल रही है। पीएम मोदी ने कांग्रेस, सपा और इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाए थे कि वह तुष्टीकरण की राजनीति करती है। जेपी नड्डा का ये बयान भी उस वक़्त आया जब पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया था।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More