लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण भी अब पूरा हो चूका है लेकिन कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली से अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हैं। हालाँकि, पिछले कुछ समय से राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि इन दिनों ही लोकसभा सीट से राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी बतौर उम्मीदवार ही खड़े हो सकते हैं। खबरे है कि अमेठी से राहुल गाँधी और रायबरेली से प्रियंका गाँधी इस बार चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि पार्टी के द्वारा नहीं की गई हैं, लेकिन आज कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति ( CEC ) बैठक करेगी। जिसके बाद अमेठी, रायबरेली समेत अन्य क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाई जा सकती हैं।
शाम को होगी CEC की बैठक
सूत्रों की माने तो कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति शाम में बैठक करेगी। साथ ही इस बैठक में उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट को लेकर चर्चा हो सकती हैं। गौरतलब है कि, कांग्रेस पार्टी ने अब तक अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हैं। लेकिन अब तक पार्टी ने देशभर में 317 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
अमेठी- रायबरेली सीट पर मंथन
आपको बता दें कि, इस बार कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं, इस बार उनको राजस्थान से राज्यसभा की लिए निर्वाचित किया गया हैं। हालाँकि, इससे पहले उन्होंने दो दशक तक इन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। इसलिए अटकले है कि, इस बार इस सीट से प्रियंका गाँधी उम्मीदवार की रूप में उतर सकती हैं। इसके अलावा अमेठी सीट की बात करे तो राहुल गाँधी ने इस सीट पर 2004 से 2019 तक इस क्षेत्र प्रतिनिधित्व किया है लेकिन साल 2019 में राहुल को भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अटकले है कि राहुल दोबारा से इस सीट से बतौर उम्मीदवार खड़े हो सकते हैं।