राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर कभी खत्म नहीं होता बल्कि हमेशा चलता ही जाता हैं। इस समय तो वैसे भी लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ हैं। सभी नेता अपनी जीत का डंका बजाने के लिए लगातार पार्टी का चुनाव कर रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य यादव के समर्थन के लिए बदायूं पहुंचे थे। यहाँ उन्होने अपने बेटे को समर्थन देने के साथ-साथ बसपा की मुख्या मायावती को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया और साथ ही मायावती और बीजेपी का एक दूसरे के साथ कनेक्शन भी बता दिया।
मायावती पर लगाए कई आरोप
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ही शिवपाल यादव ने मायावती को आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि मायावती भाजपा के लिए काम करती हैं। पहले मायावती ने मैनपुरी से गुलशन शाक्य को टिकट दिया था फिर क्यों उनका टिकट काटा गया, सिर्फ मैनपुरी से ही नहीं बल्कि आजमगढ़ से भी टिकट काटा गया और उसके बाद बदायूं से भी प्रत्याशी बदला गया क्यों ? क्योंकि बसपा ने ये सभी कैंडिडेट बीजेपी के कहने पर बदले हैं। इसके आगे भी उन्होंने ये कहा कि बसपा के वोट खिसक रहे हैं और समाजवादी पार्टी को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा हैं। भाजपा ने किसी समाज के लिए काम नहीं किया हैं, केवल विघटन की राजनीति की हैं। केवल इन्होने भाई-भाई को लड़ाने का काम किया हैं इसलिए पूरी देश की जनता इनसे नाराज़ हैं। यही कारण है कि भाजपा वाले बौखलाए हुए हैं। इसके बाद जब आरक्षण को लेकर शिवपाल यादव सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि फिर ये लोग जातीय जनगणना क्यों नहीं करवा रहे है।
7 मई को होगी वोटिंग
बता दें कि बदायूं से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया हैं। हालाँकि, इससे पहले सपा ने यहाँ शिवपाल यादव को ही टिकट दिया था लेकिन बाद में प्रत्याशी को बदल के उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट थमाया गया। बदायूं में मतदान में चुनाव के तीसरे चरण यानी 7 मई को होने हैं।