सांसद प्रज्वल रेवन्ना को JDS ने किया निलंबित, यौन उत्पीड़न मामले में है फरार

लोकसभा चुनावों के बीच कर्नाटक की राजनीति में भी हलचल मची हुई हैं। दरअसल, जद (एस) ने मंगलवार को अपने सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न केस के दो दिन बाद ही उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया हैं।

लोकसभा चुनावों के बीच कर्नाटक की राजनीति में भी हलचल मची हुई हैं। दरअसल, जद (एस) ने मंगलवार को अपने सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न केस के दो दिन बाद ही उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया हैं। जद (एस) कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवगौड़ा ने ही इसकी जानकारी दी है और साथ ही कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी का स्वागत करते हैं। हम अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एसआईटी जाँच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया हैं

निलंबन को लेकर कुमारस्वामी से स्पष्ट किया था रुख

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के हमलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा था कि प्रज्वल को निलंबित करने को लेकर पहले ही चर्चा हो चुकी हैं। अब हुबली में कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमे हासन सांसद के निलंबन की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने कहा था कि रेवन्ना संसद सदस्य है, इसलिए उनके निलंबन का फैसला दिल्ली से किया जाना हैं। कुमारस्वामी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले से दूर रखने की भी मांग की हैं। कुमारस्वामी ने कहा था कि प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जाँच कर रही एसआईटी को इस बात की भी जाँच की जानी चाहिए कि पेन ड्राइव कहा तैयार की गई और किसने बड़ी संख्या में इन वीडियो को प्रसारित किया। उन्होंने ये भी कहा कि अब तक प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोई सीधा आरोप नहीं हैं। यदि आरोप सही है तो कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने साफ़ तोर पर कहा था कि अगर एसआईटी जाँच में सांसद के खिलाफ आरोप साबित हुए तो पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी।

प्रियंका गाँधी ने भी भाजपा पर कसा तंज

प्रियंका गाँधी ने भी इस केस को लेकर भाजपा और पीएम मोदी पर भी तंज कसा है, उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री फोटो खिचवाते हैं। जिस नेता के लिए खुद प्रधानमंत्री ने 10 दिन पहले प्रचार किया था, मंच पर उनकी प्रंशंसा की थी। कर्नाटक का वह नेता आज देश से फरार है। उनके द्वारा किए गए जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर दिल दहल जाता हैं। इनसे सेकड़ो महिलाओं का जीवन बर्बाद हो गया। मोदी जी, क्या आप अभी भी मौन रहेंगे ?

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More