आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल शराब घोटाले मामले के चलते तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली के सीएम की न्यायिक हिरासत को भी 7 मई तक बढ़ा दिया गया हैं। इसी बीच उनसे आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलने आए। दोनों की तिहाड़ जेल में बातचीत तक़रीबन आधे घंटे तक चली थी। इस मुलाकात को लेकर भगवंत मान ने तिहाड़ जेल से बाहर आकर मीडिया से भी बातचीत की। आपको बता दें कि, भगवंत मान इससे पहले भी केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल आए हुए हैं।
फसल और मंडियों को लेकर हुई बातचीत
भगवंत मान ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे उनकी बेरी के बारे में बात की थी। इतना ही नहीं उन्होंने पंजाब की फसल और मंडियों को लेकर भी बातचीत की। मान ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे पूछा कि केजरीवाल ने उनसे पूछा कि आचारसहिता लगने के कारण लोगों को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही और सारा काम सहूलियत से तो हो रहा है या नहीं ? भगवंत मान ने आगे केजरीवाल को ये भी Jबताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलो के 158 बच्चो ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की हैं, जो कि पहली बार हुआ हैं। इस बात को सुनकर केजरीवाल ने उन बच्चों को उनके परिवार को और सरकारी शिक्षकों को बधाई दी हैं और कहा कि वह इसी शिक्षा क्रांति का सपना देखते थे।
इंडिया गठबंधन रैली के लिए बुलाए तो ज़रूर जाओ
भगवंत मान ने बताया कि केजरीवाल ने उनसे कहा है कि इस चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन कही भी आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को बुलाता है तो उसे जरूर जाना हैं क्योंकि ये चुनाव हार जीत का नहीं बल्कि सविधान को बचाने का हैं। बता दें कि भगवंत मान इससे पहले भी 15 अप्रैल को अरविन्द केजरीवाल से मिलने गए थे। इस दौरान भगवंत मान ने दावा किया था कि केजरीवाल के साथ जेल में आंतकियों जैसा सलूक किया जा रहा हैं।