एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। कभी वह अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। हाल ही में आमिर खान कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में नज़र आए थे जहाँ पर उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ दोनों को ही लेकर काफी कुछ बाते कही थी। लेकिन सबसे ज्यादा हाइलाइटेड बात उनकी लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर रही। तो ऐसा क्या कहा आमिर ने अपनी फिल्म के बारे में चलिए आपको बताते हैं।
दिल से बनाते है फिल्में
वैसे तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट की हर फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल का प्रदर्शन करती है लेकिन लाल सिंह चड्ढा की बात करे तो ऐसा कुछ नहीं कहा जा सकता। लाल सिंह चड्ढा को दर्शकों द्वारा बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया था जिस कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। लेकिन आमिर ने शो के दौरान फिल्म को लेकर अपने जज़्बात बयां किए। उन्होंने कहा कि,” जब भी में कोई फिल्म बनाता हूँ उसमे अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूँ। मैं पुरे दिल और आत्मा से जुड़कर उस फिल्म के निर्माण के लिए जुट जाता हूँ।”
फ्लॉप होने के बाद टूटा था आमिर का दिल
आमिर ने आगे बताया कि,” जब हम लाल सिंह चड्ढा बना रहे थे तब हमने अपना 100 प्रतिशत उस फिल्म को दिया था, लेकिन कही ना कही कोई कमी रह गई जो दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई। मैं सिर्फ और सिर्फ इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूँ। जब यह फिल्म फ्लॉप हुई थी तो मेरा दिल टूट गया था।”
फारेस्ट गंप का हिंदी वर्सन थी लाल सिंह चड्ढा
आपको बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गंप का हिंदी वर्सन थी। आमिर इस फिल्म की कहानी को हिंदी वर्सन में लाने के लिए काफी उत्साहित थे लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया और फिल्म बहुत बुरी तरह से बड़े पर्दे पर पिट गई। हालाँकि, फ्लॉप होने की वजह से आमिर ने ये भी कहा कि,’मैं अपनी हर गलती से सीखता हूं और भविष्य में उस गलती को दोहराने की कोशिश नहीं करता हूं’।