पुरे देश में लोकसभा चुनाव के दो चरण पुरे हो चुके है। पहला चरण 19 अप्रैल को हुआ और दूसरा चरण 26 अप्रैल को। और, अब सभी पार्टियां अपने तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियों में जुट चुकी हैं जो कि 7 मई को होंगे। इसी बीच हर पार्टी जगह-जगह जा कर अपनबी पार्टी का चुनाव कर रही हैं। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव इटावा जिले के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं, जसवंतनगर विधानसभा मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंदर आती हैं और मैनपुरी से सपा ने डिंपल यादव को टिकट दिया हैं जिसके लिए आज शिवपाल यादव डिंपल यादव का समर्थन करने के लिए एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। संबोधन के दौरान शिवपाल यादव ने एक बहार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है और उन्हें आड़े हाथ लेते हुए काफी कुछ बोला हैं।
सपा नेता का बीजेपी पर वार
शिवपाल यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए बोला कि,” मैं जसवंतनगर के लोगों से कहना चाहूंगा इन बीजेपी वालो के ऐसा इंजेक्शन लगाना कि इनकी चीख दिल्ली तक पहुंचे।” बता दें कि लोकसभा चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है हर कोई एक दूसरे पर पलटवार कर रहा हैं। हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यदाव ने भी कहा था कि चाचा शिवपाल यादव इलाज करना जानते है। यहाँ अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव की तारीफ करते हुए कहा कि अब उन्होंने तय कर लिया है कि बीजेपी का वो इलाज करेंगे।
7 मई को होगा मतदान
बता दें कि मैनपुरी से सपा ने डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है और वही दूसरी तरफ भाजपा ने इस सीट से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा हैं। इसके अलावा इस सीट पर बसपा ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया हैं यादव मतदाताओं की ज्यादा आबादी देखते हुए बसपा ने शिव प्रसाद यादव को इस सीट के उम्मीदवार के रूप में चुना हैं। साथ ही बता दें कि, मैनपुरी सीट पर चुनाव के तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग की जाएगी।