लोकसभा चुनावों के बीच कर्नाटक की राजनीति में भी हलचल मची हुई हैं। दरअसल, कर्नाटक के अश्लील वीडियो मामले में फसे हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर पार्टियों के बीच गर्माहट बनी हुई हैं। जद (एस) ने मंगलवार को अपने सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न केस को मुद्देनज़र रखते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया हैं। लेकिन अब प्रज्वल रेवन्ना का भी इस केस को लेकर पहला रिएक्शन आ गया हैं। आपको बता दें कि चुनाव के दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को हासन में भी वोटिंग थी इस लोकसभा सीट से खुद प्रज्वल रेवन्ना खड़े हुए थे और वोटिंग के अगले दिन वह विदेश चले गए। उनके विदेश जाने के बाद से ही उनकी अश्लील वीडियो को लेकर अचानक से सियासी पारा गरमा गया हैं। लेकिन अब प्रज्वल रेवन्ना का पहला रिएक्शन सामने आ गया हैं।
SIT ने प्रज्वल रेवन्ना को भेजा था नोटिस
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना का पहला रिएक्शन तब आया जब उन्हें SIT की तरफ से नोटिस भेजा गया। प्रज्वल ने एक ट्वीट के जरिए अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने कहा कि वो अभी बेंगलुरु में नहीं है तो वो जाँच में शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रज्वल ने आगे कहा कि उन्होंने बेंगलुरु CID से अपने वकील के जरिए बात की हैं। इसके के साथ उन्होंने ट्वीट में ये भी लिखा कि,’ जल्द ही सत्य की जीत होगी।’
क्या है प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ मामला ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रज्वल के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर हासन जिले के होलेनरसिपुरा ठाणे में रविवार को एक मामला दर्ज किया गया था। मामले के तहत विधायक एचडी रेवन्ना और उनके सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड सहित के तहत (IPC) की धारा 354ए (यौन शोषण), 354डी (पीछा करना), 506 (धमकी) और 509 (महिला की गरिमा का अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।