लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। सभी पार्टियों की तैयारी भी जोरो-शोरो पर हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली से किसी भी उम्मीदवार को चुनावी अखाड़े में खड़ा किया हैं। अभी तक पार्टी ने इन दोनों ही सीटों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस ने राहुल गाँधी अमेठी से नहीं बल्कि रायबरेली की सीट से लड़ सकते हैं और वहीँ दूसरी तरफ अमेठी सीट से पार्टी केेएल शर्मा को बीजेपी की स्मृति ईरानी के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता हैं। पार्टी इन दोनों सीटों के लिए आज उम्मीदवार की घोषणा कर सकती हैं। तो अब इस खबर में कितनी सचाई है इसके लिए हमे आज दोपहर तक का इंतज़ार करना होगा।
प्रियंका गाँधी इस सीट से लड़ेगी चुनाव
सूत्रों के हवाले से ये भी पता चला है कि राहुल गाँधी ने ये फैसला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अपनी माँ सोनिया गाँधी के कहने पर लिया हैं, जिससे ये तो साफ़ हो गया है कि प्रियंका गाँधी तो रायबरेली की सीट से इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालाँकि, राजनीतिक गलियारों में अभी तक ये कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गाँधी को सोनिया गाँधी के सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने के बाद रायबरेली से टिकट दे सकती हैं।
2004 – 2019 तक रह चुके है अमेठी के सांसद राहुल
आपको बता दें कि 2004 से 2019 तक राहुल गाँधी अमेठी सीट से सांसद रह चुके हैं। राहुल ने 2019 में लोकसभा चुनाव अमेठी और केरल की वायनाड की सीट से लड़ चुके हैं। लेकिन वह अमेठी सीट से भाजपा की स्मृर्ति ईरानी से 2019 में चुनाव हर गए थे। इस बार भी भाजपा ने अमेठी से स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है हालाँकि, इस बार उनके सामने शायद कोई और ही प्रत्याशी हो जिनसे उनका मुकाबला हो। इन सब बातों से तो ये जाहिर है कि इस बार लोकसभा चुनाव को जीतने के कांग्रेस हर रणनीति अपनाने को तैयार है। अब देखना ये है कि कांग्रेस की ये चल भाजपा को ढेर करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।