लोकसभा चुनावो को लेकर बसपा पार्टी ने अपनी एक ओर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। पार्टी ने लखनऊ पूर्वी सीट के लिए कराए जा रहे उपचुनाव को लेकर भी अपने प्रत्याशी के नाम का एलान किया हैं। पार्टी ने लखनऊ पूर्वी सीट से अलोक कुशवाहा को टिकट दिया हैं। वहीँ इसके अलावा लिस्ट में नज़र डाली जाए तो पार्टी ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा को, कैसरगंज से नरेंद्र पांडे को, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ को, बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे ओर आजमगढ़ से मशूद अहमद को चुनावी मैदान में उतारा हैं।
बसपा अमेठी सीट से बदल चुकी है प्रत्याशी
बता दें कि, बसपा ने जब 10 वीं सूचि जारी की थी थी तब उनमे मायावती से अमेठी, झाँसी और प्रतापगढ़ से उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। लेकिन बसपा ने अमेठी से प्रत्याशी बदल दिया है, पहले पार्टी ने अमेठी से रवि प्रकाशी मौर्य को टिकट दिया था लेकिन बाद में उन्होंने प्रत्याशी बदलकर नन्हे सिंह चौहान को मैदान में उतारा हैं। वहीँ इसके अलावा पार्टी ने झाँसी से रवि प्रकाश कुशवाह को और प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा को टिकट दिया हैं। आपको बता दें कि, बसपा ने रायबरेली सीट से भी अपने प्रत्याशी का नाम उजागर कर दिया है, पार्टी ने इस सीट से ठाकुर प्रशाद यादव को मैदान में उतारा हैं। हालाँकि, अभी तक रायबरेली सीट से ना ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान किया और नहीं बीजेपी ने भी इस सीट से किसी मैदान में उतारा हैं।
यूपी में है सियासी लड़ाई दिलचस्प
कहते है कि दिल्ली की सत्ता में घुसने का रास्ता उत्तर प्रदेश से हो कर जाता है और यही कारण है कि इस बार यूपी में सियासी लड़ाई काफी दिलचस्प हैं। इस बार यूपी की 80 सीटों पर चुनाव होना है और हर पार्टी यही प्रयास कर रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा सीटें जीते। यूपी में इस वक़्त तीन सरकार ामे-सामने है जिनमे एक है भाजपा और दूसरी इंडिया गठबंधन। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इ साथ चुनाव लड़के बीजेपी को टक्कर देने वाली हैं। वहीँ इसके अलावा बसपा अकेले से चुनाव में सबसे लड़ने के लिए उतर चुकी हैं। इसलिए इस बार का यूपी चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला हैं।