लोकसभा चुनावों के बीच कर्नाटक की राजनीति में भी हलचल मची हुई हैं। दरअसल, कर्नाटक के अश्लील वीडियो मामले में फसे हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर पार्टियों के बीच गर्माहट बनी हुई हैं। जद (एस) ने मंगलवार को अपने सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न केस को मुद्देनज़र रखते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया हैं। प्रज्वल के इस केस को लेकर लगातार कांग्रेस पीएम मोदी और भाजपा पर सवाल उठा रही हैं। राहुल गाँधी ने भी प्रधानमंत्री पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पीएम मोदी मास रेपिस्ट का साथ दे रहे हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह माफ़ी मांगे- राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने पीएम मोदी और अमित शाह से माफी मांगने को कहा और बोला कि,” जो रेवन्ना ने किया वो कोई सेक्स स्केंडल नहीं बल्कि मास रेप है। कर्नाटक में स्टेज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे थे, उसके लिए वोट मांग रहे थे। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी के हर एक नेता को इस पाप के लिए देश की हर महिला से हाथ जोड़कर, सिर झुखा कर मांगनी चाहिए। मास रेपिस्ट को हिंदुस्तान से भागने देंगे, यही मोदी की गारंटी है।”
राहुल गाँधी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल गाँधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा था। तब राहुल गाँधी ने कहा था कि,” कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मानक चुप्पी साध ली हैं। प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा, सब कुछ जानकार भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सेकड़ो बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया ? आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से कैसे फरार हो गया।” उन्होंने आगे ये भी कहा कि कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखण्ड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देशभर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा हैं। क्या मोदी के राजनीतिक परिवार का हिस्सा होना अपराधियों के लिए सुरक्षा की गारंटी हैं।
प्रियंका गाँधी ने भी भाजपा पर कसा था तंज
प्रियंका गाँधी ने भी इस केस को लेकर भाजपा और पीएम मोदी पर भी तंज कसा है, उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री फोटो खिचवाते हैं। जिस नेता के लिए खुद प्रधानमंत्री ने 10 दिन पहले प्रचार किया था, मंच पर उनकी प्रंशंसा की थी। कर्नाटक का वह नेता आज देश से फरार है। उनके द्वारा किए गए जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर दिल दहल जाता हैं। इनसे सेकड़ो महिलाओं का जीवन बर्बाद हो गया। मोदी जी, क्या आप अभी भी मौन रहेंगे ?