आखिरकार कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की हॉट सीट अमेठी और रायबरेली से अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया हैं। इन दोनों ही सीटों को लेकर कई दिनों से पार्टी के अंदर विचार-विमर्श चल रहा था लेकिन अब जा के पार्टी ने इन दोनों ही सीटों से अपने पत्ते खोल दिए हैं। कांग्रेस अमेठी से अपने खास उम्मीदवार केएल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा हैं वहीँ दूसरी तरफ रायबरेली सीट से राहुल गाँधी को बतौर उम्मीदवार खड़ा किया हैं। अब तो साफ़ है कि इस बार चुनावी दंगल काफी दिलचस्प होने वाला हैं।
केएल शर्मा ने दी स्मृति ईरानी को चुनौती
किशोर लाल शर्मा उर्फ़ केएल शर्मा ने प्रत्याशी बनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं गाँधी परिवार के फैसले का सम्मान करता हूँ। मैं कही से भी कमज़ोर प्रत्याशी नहीं हूँ, मैं बल्कि स्मृति ईरानी से ज्यादा अमेठी को जानती हूँ। इसको आगे भी केएल शर्मा पार्टी के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि,” मैं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। मैं बहुत मेहनत करूँगा।” केएल शर्मा ने इसके आगे राहुल गाँधी के रायबरेली चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि वह मैदान से भागने वाले व्यक्ति नहीं हैं, वोट पर कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता और मैं आज प्रियंका गाँधी से मिलूंगा।
राहुल गाँधी आज भरेंगे नामांकन
राहुल गाँधी को रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है और आज राहुल गाँधी रायबरेली जा कर नामांकन भरेंगे। पार्टी के मुताबिक रायबरेली में राहुल के नामांकन भरने के दौरान उनके साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गाँधी भी मौजूद रहेगी। बता दें कि रायबरेली सीट से राहुल गाँधी की माँ व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी 2004 से यहाँ चुनाव जीतती आई है लेकिन इस बार उन्होंने अपने बेटे राहुल गाँधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने का मौका दिया हैं।
20 मई को होगा मतदान
बता दें कि अमेठी और रायबरेली इन दोनों ही सीटों पर पांचवे चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा। इन दोनों ही सीटों पर नामांकन भरने की आखिरी तारीख 3 मई यानी आज हैं। दोनों ही उम्मीदवार आज अपना नामांकन भरेंगे। साथ ही ये बत्रा दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार तड़के इन दोनों सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।