राहुल गाँधी इस लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं और नामांकन की आखिरी ही दिन पर उन्होंने अपना नामांकन भरा है। इसी बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राहुल के चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं और साथ मीडिया से पीएम मोदी के पूछे गए सवालों को लेकर भाजपा पर तंज भी कसा हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गाँधी की जीत का दावा किया है। आगे उन्होंने और क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
राहुल गाँधी की जीत पक्की
मीडिया से बातचीत करते वक़्त राहुल गाँधी की रायबरेली से जीत को लेकर उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल हो गया हैं। हम भारी बहुमत से जीतेंगे, राहुल गाँधी जीतेंगे। हमे पीएम मोदी क्या कहते है इसकी हमे कोई परवाह नहीं हैं। बता दें कि मीडिया से बातचीत के बाद अशोक गहलोत ने राहुल को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमे उन्होंने लिखा कि,” भारत जोड़ो के नायक जन नायक के ध्वजवाहक, कांग्रेस शीष नेतृत्व द्वारा भारतीय जनमानस के हक़ की बुलंद आवाज़ राहुल गाँधी को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी मनोनीत करने पर हार्दिक शुभकामएं। हमे पूरा भरोसा है कि आप जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर कांग्रेस की विजय से सबको न्याय दिलाने के संकल्प को साकार करेंगे”
राहुल गाँधी ने रायबरेली से भरा नामांकन
राहुल गाँधी को रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है और आज राहुल गाँधी ने रायबरेली में जा कर नामांकन भरा हैं। नामांकन के दौरान रायबरेली में राहुल के नामांकन भरने के दौरान उनके साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गाँधी भी मौजूद रही। बता दें कि रायबरेली सीट से राहुल गाँधी की माँ व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी 2004 से यहाँ चुनाव जीतती आई है लेकिन इस बार उन्होंने अपने बेटे राहुल गाँधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने का मौका दिया हैं।
20 मई को होगा मतदान
बता दें कि अमेठी और रायबरेली इन दोनों ही सीटों पर पांचवे चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा। इन दोनों ही सीटों पर नामांकन भरने की आखिरी तारीख 3 मई यानी आज हैं। दोनों ही उम्मीदवार आज अपना नामांकन भरेंगे। साथ ही ये बत्रा दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार तड़के इन दोनों सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।