अमेठी के कांग्रेस दफ्तर पर हुए हमले को लेकर फूटा केएल शर्मा का गुस्सा, बीजेपी के लिए कही ये बात

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण 7 मई यानी कल होना हैं, और हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अमेठी और रायबरेली सीट से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। लेकिन कल देर रात अमेठी में कुछ ऐसा हुआ जिससे कांग्रेस द्वारा अमेठी में इस बार खड़े किए गए उम्मीदवार केेएल शर्मा का भाजपा पर गुस्सा फूटा हैं।

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण 7 मई यानी कल होना हैं, और हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अमेठी और रायबरेली सीट से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। लेकिन कल देर रात अमेठी में कुछ ऐसा हुआ जिससे कांग्रेस द्वारा अमेठी में इस बार खड़े किए गए उम्मीदवार केेएल शर्मा का भाजपा पर गुस्सा फूटा हैं। तो ऐसा क्या हुआ देर रात अमेठी में ? क्या भाजपा की है ये कोई नहीं करामात ? चलिए जानते है इन सभी सवालो के जवाब।

अमेठी के कांग्रेस दफ्तर पर हुआ हमला

बता दें कि कल देर रात उत्तर प्रदेश के अमेठी में कुछ लोगो ने कांग्रेस के दफ्तर पर हमला बोल दिया और साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर डंडे और लाठी भी बरसाए गए। इसके साथ ही दफतर के बाहर जितनी भी गाड़ियां खड़ी हुई थी उनको तोड़ गया। इस हादसे को लेकर अमेठी से खड़े हुए कांग्रेस नेता केएल शर्मा का गुस्सा फूटा है और साथ ही उन्होंने इस का इलज़ाम भारतीय जनता पार्टी पर लगाया हैं।

हमले को लेकर क्या बोले केएल शर्मा

कांग्रेस दफ्तर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर केएल शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि,” ये हमारी अमेठी की संस्कृति कभी नहीं रही। यहाँ लोकतंत्र के बहुत सारे चुनाव हुए हैं। लेकिन ये हम पहेली बार देख रहे है। ये कौन लोग आ गए चुनाव लड़ने जो इस तरह कि संस्कृति पैदा कर रहे हैं। पंद्रह दिन बाद यही कांग्रेस यही बीजेपी वाले इनके आपस में रिश्ते भी हैं। विचारधारा के रूप से अलग-अलग है लेकिन किस तरह का कल्चर पैदा करके जा रहे है कि भाईयो को भाईयो से लड़ा कर जा रहे है। उनकी विचारधारा के लोग उनके साथ रहे। हमे इससे कोई एतराज नहीं हैं हमारी विचारधारा के लोग हमारे साथ रहे, वोट मांगे। आपने काम के आधार पर वोट मांगे।” केएल शर्मा ने आगे ये भी कहा कि हम इस तरह की घटनाओं से डरने वाले नहीं हैं। मैं असम में भी रहा हूँ, वहां की स्थितियां तो और ख़राब थी लेकिन अमेठी में ये चलने वाला नहीं हैं इस तरह की घटना से उनका ही नुकसान होगा।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More