मतदान के दौरान भोपाल में आयोजित कराया गया लकी ड्रॉ, लकी विनर्स को मिली डायमंड रिंग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कमाल की एक स्किम निकाली थी। दरअसल, भोपाल में मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने लकी ड्रॉ की तरह एक कार्येकर्म आयोजित किया था। लकी ड्रॉ में 6000 से ज्यादा इनाम रखे गए थे जिसमे डायमंड रिंग, टीवी, फ़ोन जैसे इनाम भी शामिल थे।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कमाल की एक स्किम निकाली थी। दरअसल, भोपाल में मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने लकी ड्रॉ की तरह एक कार्येकर्म आयोजित किया था। लकी ड्रॉ में 6000 से ज्यादा इनाम रखे गए थे जिसमे डायमंड रिंग, टीवी, फ़ोन जैसे इनाम भी शामिल थे। कल लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण में संपन हुआ और कल भोपाल में चुनाव थे जिस दौरान ये लकी ड्रॉ का गेम खेला गया। इस दौरान भोपाल के चार मतदाता किस्मत वाले रहे जिन्हे एक बेहतरीन इनाम मिला।

बता दें कि इस लकी ड्रॉ में चार मतदाता किस्मत वाले रहे जिन्हे इनाम में डायमंड रिंग मिली। पहला लकी ड्रॉ सुबह 10 बजे खोला गया था जिसमे चार इमली क्षेत्र स्तिथ पोलिंग बूथ पर योगेश साहू का नाम आया जिन्हे लकी ड्रॉ में डायमंड की रिंग मिली। योगेश साहू ने इस इनाम का श्रेय अपनी पत्नी को दिया। इसके बाद दूसरा लकी ड्रॉ दक्षिण पश्चिम विधानसभा के आनंद विहार स्कूल के बूथ क्रमांक 135 में निकला गया। जिसमें प्रेमवती कुशवाह वीजेता रही। इसके बाद तीसरा लकी ड्रॉ विजेता भोपाल लोकसभा के बूथ क्रमांक 153 में अयान खान के नाम निकला। इसके बाद चौथा लकी ड्रॉ दोपहर 2 बजे निकला गया जिसमें भोपाल की छाया सैनी ने डायमंड रिंग जीती। आपको बता दें कि आज भी भोपाल में लकी ड्रॉ का गेम खेला जाएगा जिसमें टीवी फ्रिज फ़ोन और वाशिंग मशीन जैसे कई इनाम रखे गए हैं।

भोपाल में कितनी रही वोटिंग प्रतिशत

बता दें कि भोपाल संसदीय सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। इस दौरान सुबह 9 बजे तक 13.61 प्रतिशत वोट हुआ। जिसके बाद 11 बजे तक 27.46, 1 बजे 40.41, 3 बजे 50.16, 5 बजे 58.42 और शाम 6 बजे 64 प्रतिशत मतदान हुआ।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More