DU में ‘रन फॉर विकसित भारत’ आयोजन के खिलाफ उत्तरी आप और कांग्रेस ने दर्ज की शिकायत

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बुधवार को एक कैंपेन चलाया। इस आयोजन का नाम उन्होंने 'रन फॉर विकसित भारत' रखा। इस आयोजन को चालने वाले कुलपति योगेश सिंह ने सभी स्टूडेंट्स इस लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील की।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बुधवार को एक कैंपेन चलाया। इस आयोजन का नाम उन्होंने ‘रन फॉर विकसित भारत’ रखा। इस आयोजन को चालने वाले कुलपति योगेश सिंह ने सभी स्टूडेंट्स इस लोकसभा चुनाव में वोट करने की अपील की। कुलपित योगेश सिंह ने कहा कि लोकतंत्र कमो मज़बूत करने के लिए सभी छात्रों को मतदान करना चाहिए और 10 लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए। हम सब चाहते है कि भारत आगे बढ़े, बेहतर बने। इसलिए हमे इसे हासिल करने के लिए इसमें योगदान देना चाहिए। आपके इस कार्य से लोकतंत्र मज़बूत होगा और अगले 25 सालों में देश मई कई अच्छी चीजे होगी। बता दें कि इस आयोजन में डीयू और विकास भारत एंबेसडर क्लब के सामूहिक तत्वाधान में मैराथन में डीयू के अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया जिसमे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग भी शामिल हैं।

आप-कांग्रेस ने आयोजन के खिलाफ जताई आपत्ति

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही इस आयोजन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई हैं। उन्होंने कहा कि इस मैराथन से चुनाव संहिता का उल्लंघन हुआ हैं। वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस का ये भी कहना है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में लाभ देने के लिए रन फॉर विकसित भारत जैस कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस आयोजन पर अपनी आपत्ति जताई है और कहा है कि चुनाव आयोग इस आयोजन की जल्द से जल्द कार्रवाई करे।

आयोजन सत्तारूढ़ बीजेपी के पक्ष में है

बता दें कि इस आयोजन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लोग भी शामिल थे जिनका ये दावा था कि आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन हुआ हैं क्योंकि रन फॉर विकसित भारत सत्तारूढ़ बीजेपी के पक्ष में हैं। जैस कि सब जानते है कि 2047 टाक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत’ कार्यक्रम शुरू किया था और यही कारण है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा चला गया आयोजन रन फॉर विकसित भारत के खिलाफ में विपक्ष उतरा हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More