लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक तीन चरणों के मतदान हो चुके हैं और अब चौथा चरण का मतदान 13 मई को 10 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर होने वाले हैं। इसमें आंध्रप्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखण्ड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, पश्चिमक बंगाल की 8 और जम्मू कश्मीर की 1 सीट शामिल हैं। इसी बीच चौथे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी BRS के 25 विधायकों को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं।
क्या कहा कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ?
कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद BRS के 25 विधायक कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों सत्ता गवाने वाली BRS पहले ही सत्तारूढ़ दल के हाथों अपने तीन विधायक खो चुकी हैं। वेंकट रेड्डी ने साथ में ये भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में 6 BRS उम्मीद्वारों ने कांग्रेस में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया था।
17 में से 12 सीटे कांग्रेस जीतेंगी
तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने है जिसको लेकर वेंकट रेड्डी ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें 15 सीटों का लक्ष्य दिया है लेकिन हम निश्चित रूप से 12 सीटे जीत रहे हैं। कुछ सीटों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा है, हम उनका भी पता लगा लेंगे। रेड्डी ने कहा कि 119 सदस्यों वाली विधानसभा में एक सीट खाली है। कांग्रेस के पास 68 विधायक है और उसे सीपीआई के 1 विधायक का भी समर्थन है। BRS के पास 34 विधायक है और बीजेपी और AIMIM के पास 8 और सात विधायक हैं।