पुरे भारत में इस समय में लोकतंत्र का पर्व बनाया जा रहा है। सीधे शब्दों में कहे तो पुरे देश में इस समय सबसे बड़ा मतदान यानी लोकसभा का चुनाव चल रहा हैं। मतदान के दिन 18 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्ति अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट करते हैं। चुनावों को कभी भी हलके में नहीं लेना चाहिए क्योंकि हमारा एक वोट आने वाले कल को चुनेगा। ऐसे में सही व्यक्ति को वोट देना जो हमारे समाज, हमारी अर्थव्यवस्था का ध्यान रखे उसे ही के लिए मतदान करना चाहिए। लेकिन लगता है कि अब चुनाव भी एक मजाक बन के रह गया हैं, क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य अपने नाबालिक बेटे से वोट कराते हुए दिखाई दे रहा हैं। वीडियो के वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया हैं। जिसको लेकर विपक्ष की पार्टियों ने जोरदार हमला बोला हैं।
लोकगायिक नेहा सिंह राठौर ने पूछा सवाल
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने चुनाव आयोग पर सवाल करते हुए पूछा कि बच्चों को वोट डालने की ट्रेनिंग दी जा रही हैं अगर हम ऐसा करे तो हमे बोला जाएगा। नेहा सिंह ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर करते हुए लिखा कि,” हम बोलेगा तो बोलेगे कि बोलता है, चुनाव का मजाक बना के रख दिया है भाई ! अब ये मत कहियेगा कि बच्चों को वोट डालने की ट्रेनिंग दी जा रही हैं।”
सपा नेता लालजी वर्मा ने भी की टिप्पणी
वहीँ दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने भी चुनाव आयोग पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या यहां वीडियो गेम खिलाई जा रही हैं। लालजी ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि,” हेलो भारतीय चुनाव आयोग, चुनाव करवा रहे है या वीडियो गेम खेलवा रहे है।”
मध्य प्रदेश की बताई जा रही है वीडियो
बता दें कि वीडियो मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में हुए मतदान का बताया जा रहा हैं, जिसमे भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मोहर अपने नाबालिक बेटे से वोट डलवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बच्चे से वोट कराने का ये वीडियो खुद विनय मोहर ने अपने सोशल मीडिया से सहारे किया हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई बीजेपी पर हमला करने लग गया था और बढ़ते विवाद को देखते हुए विनय मोहर ने खुद ये वीडियो डिलीट कर दी लेकिन तब भी वीडियो को लेकर सियासा पारा गरमाया हुआ हैं।