लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को सभा की। इस सभा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, आम आदमी पार्टी से राजयसभा सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव मौजूद रहे। सभा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव समेत कई नेताओं को याद किया। इस दौरान अखिलेश ने अपनी पार्टी को लेकर अपने आपको लेकर कन्नौज को लेकर भी कई बाते कही और साथ ही एक बार फिर से भाजपा पर निशाना भी साधा। जानते है अखिलेश यादव ने क्या कहा।
कन्नौज में सारे काम समाजवादियों ने करवाएं
अखिलेश यादव ने भावुक मन से सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव समेत कई नेताओं को याद किया और कन्नौज को लेकर कहा कि मैंने कभी कन्नौज को छोड़ा नहीं। कन्नौज में जो भी काम आज दिखाई दे रहा है वो सारे काम समाजवादियों ने करवाएं है। यहयं तक कि अखिलेश ने ये भी कहा कि कोई भी इस पर चला तो हमने हाईवे तक नहीं धुलवाया।
बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को नहीं जिताएगी जो हमारे और आपके बीच दिवार बनके खड़े हैं। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि चोरों में झगड़ा तभी होता है जब उसका बटवारां ठीक से न हुआ हो। हमे वो दिन भी याद आ रहा है जो लोग कहते थे कि बादलों के राडार से दिखाई नहीं दे रहा। नाले के गैस से चाय बनाई जा सकती हैं आज वही और उनके लोग वैक्सीन पर ज्ञान दे रहे हैं उनको तो यह भी पता होगा कि जो वैक्सीन लग गई है वह कैसे निकाली जाएगी। अखिलेश ने आगे भी कहा कि जो अपने आपको डबल इंजन की सरकार कहते थे उनका एक इंजन तो ख़राब है। बीजेपी की हार में चार चरण और चार कदम बाकी है भाजपा का पूरा बैलेंस ख़राब कर देना।