सुशांत के मरने से पहले मनोज बाजपेयी ने की थी उनसे ये बात, क्या ये ही थी मरने की वजह ?

बॉलीवुड के दो शानदार एक्टर जिनके जल्दी चले जाने से आज भी बॉलीवुड के कई सितारे और फैंस हताश हैं इन दो एक्टर्स का हर कोई फैन है जी हाँ, हम बात कर रहे है इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत की। इन दोनों ही स्टार्स का एकदम से चले जाना फैंस के लिए किसी दिल दहलाने से कम नहीं हैं।

बॉलीवुड के दो शानदार एक्टर जिनके जल्दी चले जाने से आज भी बॉलीवुड के कई सितारे और फैंस हताश हैं इन दो एक्टर्स का हर कोई फैन है जी हाँ, हम बात कर रहे है इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत की। इन दोनों ही स्टार्स का एकदम से चले जाना फैंस के लिए किसी दिल दहलाने से कम नहीं हैं। वहीँ इन दिनों स्टार्स को याद करते हुए मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि सुशांत सिंह ने मरने से पहले 10 दिन पहले मनोज बाजपेयी से क्या बात की।

सुशांत सिंह बहुत से परेशान

मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया कि,’सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स (जिन आर्टिकल्स के पीछे कोई सचाई नहीं होती) की वजह से बहुत परेशान हो जाता था। अच्छा आदमी था, बहुत अच्छा आदमी था और अच्छा आदमी ही ब्लाइंड आर्टिकल्स से परेशान होता हैं। वो बहुत बार आकर मुझसे पूछता था कि सर मैं क्या करू ? मैं उसको कहता था कि इतना मत सोचा कर क्योंकि मैं खुद भी भुगत चूका हैं।

आखिरी बार क्या हुई थी बातचीत

मनोज बाजपेयी ने आगे कहा कि,” मैं ब्लाइंड आर्टिकल्स से निपटने का तरीका अलग है जो लोग ये ब्लाइंड आर्टिकल छपवाते है मैं उनके दोस्त को बोलता था कि उसको बोलो मनोज आकर बहुत मारेगा। सुशांत बहुत हसंता था। कहता था सर ये आप ही कर सकते हो। मैं नहीं कर सकता। मैं कैसे करूँगा। मैं जो मटन बनाकर खिलता था सेट पर उसका वो दीवाना था। उसने कहा था कि आपके घर आ कर मटन खाना है तो मैंने कहा था कि जब बनाऊंगा तब तुझे बुलाऊंगा। ये हमारी आखिरी बातचीत थी। इसके 10 दिन बाद ही उनका निधन हो गया था। मैं हैरान था परेशान हो गया था।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More