आज देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान है। वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरू कर दी गई है लेकिन मतदान से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले आमजन को पैसे बांट रही है ताकि जनता उनके पक्ष में वोटिंग करे। बता दें कि अहमदानगर से महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार नीलेश लंके ने बीजेपी पर चुनाव में पैसे बांटने का आरोप लगाया है। इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर की हैं।
वीडियो में क्या दिखा ?
नीलेश लंके ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर तीन वीडियो शेयर किए। पहले वीडियो में बीजेपी पारनेर तालूक अध्यक्ष राहुल शिंदे पैसे बटांते हुए नज़र आ रहे हैं। नीलेश लंके ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि,”बीजेपी अहमदानगर लोकसभा क्षेत्र में बारामती की तरह पैसे बाँटने का सिलसिला दोहराती रही लेकिन यह धनबल जनबल से दब जाएगा। बता दें कि वीडियो शेयर करने के बाद नीलेश लंके ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।
दोनों कार्यकर्ता के बीच हुई झड़प
बीजेपी पारनेर तालूक अध्यक्ष राहुल शिंदे और नीलेश लंके के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। आधी रात में ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ता बीच सड़क पर आ गए। साथ ही सोशल मीडिया में पैसो से भरा एक बैग के गिरने का भी एक वीडियो विराल हुआ हैं। नीलेश लंके के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सम्बंधित धन मतदाताओं के वितरण के लिए लाया गया था। इसके अलावा दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष राहुल शिंदे ने आरोप लगाया कि कुछ महिलाओं ने उनकी कार पर हमला किया था हालाँकि, पारनेर पुलिस ने इस मामले को लेकर अब तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की।
क्या बोले नीलेश लंके ?
नीलेश लंके ने आगे आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि,” यह चुनाव धनबल बनाम जनबल हैं। इस चुनाव में विखे परिवार की ओर से अहमदानगर में पैसो की बारिश हुई और सत्ता का दुरूपयोग भी हुआ हैं। अहमदानगर लोकसभा क्षेत्र में लोग स्वाभिमानी हैं। वे बीजेपी के धन और सत्ता के लालच में नहीं फसेंगे। बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है इसलिए ऐसी चीजे हो रही है।”