“CAA-NRC एक है साज़िश हैं”- ममता बनर्जी का बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव का आज चौथा चरण है जो कि धीरे-धीरे खत्म होने के समय पर आता जा रहा है और अब सभी पार्टियों ने पांचवे चरण के मतदान के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। वहीँ TMC पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी ने भी पांचवे चरण के चुनावो को लेकर प्रचार शुरू कर दिया हैं और प्रचार की शुरुआत उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेकर की है।

लोकसभा चुनाव का आज चौथा चरण है जो कि धीरे-धीरे खत्म होने के समय पर आता जा रहा है और अब सभी पार्टियों ने पांचवे चरण के मतदान के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। वहीँ TMC पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी ने भी पांचवे चरण के चुनावो को लेकर प्रचार शुरू कर दिया हैं और प्रचार की शुरुआत उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेकर की है। दरअसल, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी एक साज़िश है और अगर भाजपा दोबारा से सत्ता में आती है तो अगली बार से वह चुनाव नहीं होने देंगी।

क्या कहा ममता बनर्जी ने ?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि,” मैं एनआरसी की अनुमति नहीं दूंगी। असम में 19 लाख हिन्दू बंगालियों के नामों को सूचि से हटा दिया गया है। अगर वे मुझसे मेरे माता-पिता के प्रमाण पत्र के लिए पूछते है तो मैं उनका जन्मदिन भी नहीं जानती, मुझे कहा से प्रमाणपत्र मिलेगा। अगर वे आपसे 50 साल पहले के एक सर्टिफिकेट को लाने के लिए कहते है तो आपको पहले बीजेपी उम्मीदवारो को सीएए के आवेदन करने के लिए कहना चाहिए। आप आवेदन क्यों नहीं कर रहे है क्योंकि आप एक विदेशी बन जाएंगे। अगर वे आवेदन नहीं करेंगे, तो तुम क्यों आवेदन करोगे।

CAA-NRC को बताया साज़िश

ममता बनर्जी ने CAA-NRC को एक साज़िश बताया। उन्होंने कहा कि, ” यह एक भयानक साज़िश है एक और साज़िश रच गई है और वह है समान नागरिक सहिंता जिसमे अल्पसंख्यक, एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। हिंदुओं का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा और सिर्फ वन नेशन वन पॉलिटिकल पार्टी लीडर रह जाएगा। अगर पीएम मोदी फिर आए तो भारत में चुनाव नहीं होंगे। भारत का सविधान खत्म कर दिया जाएगा। इतिहास और भूगोल बदल दिया जाएगा।

इंडिया गठबंधन को लेकर भी किए दावे

ममता बनर्जी ने कहा कि दीदी केंद्र में इंडिया गठबंधन को पवार में लाएगी। हम यहाँ पश्चिम बंगाल से मदद करेंगे। हम सभी पार्टी को मिलाकर इंडिया गठबंधन ही जीतेंगी। कल तक हमारे पास दो हिसाब है। उसमे बीजेपी 190-195 सीटें और I.N.D.I.A गठबंधन को अब तक की संख्या में 315 सीटें मिलेंगी। मोदी नहीं आ रहे हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More