कल देश में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण भी समाप्त हो गया और इसी के साथ पार्टियां अब पांचवे चरण के चुनावों की तैयारियों के लिए जुट चुकी हैं। वहीँ दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में 25 मई यानी छठे चरण के दौरान मतदान किए जाएंगे। दिल्ली में सात लोकसभा सीटों पर चुनाव होने है जिसको लेकर जमानत पर बाहर आए आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल भी अपनी पार्टी के चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए जुट गए हैं। अरविन्द केजरीवाल जहाँ भी जनसभा कर रहे है वहां जा कर वह लोगों से एक बात जरूर कहते है कि वह उनकी जेल में बैठ के भी चिंता करा करते थे। इसके अलावा उन्होंने जनसभा में बहुत सी बातो का जिक्र किया जिसे अब हम विस्तार से जानते हैं।
माताओं-बहनों को मिलेंगे 1000 रूपये
अरविन्द केजरीवाल ने एक रोड शो के दौरान कहा कि,” जब मैं जेल में था तब भी मुझे अपनी माताओं – बहनों को चिंता होती थी कि उनका बस का फ्री सफर मिल रहा है या नहीं। उनके घर पानी, बिजली पहुंच रही है की नहीं ? आप लोग चिंता मत करना मैं अपनी बहनों को जल्द ही 1000 रूपये दिलवाऊंगा।”
15 दिन तक नहीं मिली थी इंसुलिन
आम आदमी पार्टी के सयोंजक ने आगे भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि,” 15 दिन तक मुझे इंसुलिन नहीं दिया। मैं रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता हूँ। रोज शुगर बढ़ने लगा क्योंकि ज्यादा दिन बढ़ता है तो फिर किडनी और बाकी की अंग ख़राब होने लगते हैं। मैंने डॉक्टर से पूछा तो कहने लगे कि मॉनिटर कर रहे है जब ज़रूरत होगी तो दे देंगे। मैंने कहा कि अब ज़रूरत कब होगी।”
लोकशाही को खत्म नहीं होने दूंगा-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि,” अब मैं आपसे वादा करता हूँ, देश में तानाशाही खत्म करके रहूँगा। देश में तानाशाही नहीं चलने देंगे। मैं मर जाऊंगा, खत्म हो जाऊंगा लेकिन लोकशाही को खत्म नही होने दूंगा। बता दें कि जब से अरविंद केजरीवाल जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए तब से वह आम आदमी पार्टी के हर प्रचार में जनता को सम्बोधित करते हुए ये दावा कर रहे है कि इस बार एनडीए सरकार की हार होगी।