हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे दो होमगॉर्ड्स एक मतदाता को पिट रहे हैं। ये वीडियो देखते ही देखते हर जगह छाह गई जिसके बाद राजनितिक गलियारों में भी हलचल बढ़ गई हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश की बरेली से बताई जा रही हैं। वहीँ ये मामला अब इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी राय रखी और साथ ही होमगॉर्ड्स द्वारा ऐसी हरकत किए जाने पर भाजपा को इसका जिम्मेदार ठेहराया है। तो आखिर क्या कहा है प्रियंका गाँधी ने चलिए आपको बताते हैं।
वीडियो शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो शेयर करते हुई लिखा कि,” जनता को राशन मिलता है क्योंकि इस देश में हर नागरिक को भोजन का अधिकार मिला हुआ हैं। अनाज किसानों का उगाया हुआ है, वितरण में खर्च होने वाला धन जनता का, क्या भाजपा सरकार जनता का थोड़ा सा धन जनता पर खर्च करके उसे ही बंधक बनाना चाहती है ? इन पुलिसकर्मियों को यह हिम्मत कहा से मिली कि वह भाजपा के लठैत की तरह बर्ताव करें और हमारे दलित भाइयों पर इस तरह क्रूरता बरतें ?
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि वीडियो को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि फ्री का राशन लेने के बावजूद चौंकीदार ने भाजपा को वोट नहीं दिया इसलिए दो होमगार्डों ने चौंकीदार को बहुत बेहरमी से मारा। एसडीएम कार्यालय परिसर में दोनों होमगार्डों ने लात घूसों और रायफल की बटों से चौंकीदार की जमकर पिटाई की। पिटाई की यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उसके बाद चौंकीदार वीरेंद्र की तहरीर पर दोनों होमगार्ड राम पाल और वीर बहादुर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया हैं। एससी एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं। बता दें कि ये पूरा मामला नाबागंज एसडीएम कार्यालय परिसर का हैं।