लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर एक प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर बोला। अखिलेश ने प्रेस वार्ता में कहा कि नकारात्मक राजनीति का खत्म होने का समय आ गया है और 4 जून को भारतीय जनता पार्टी सत्ता से जा रही और इंडिया गठबंधन आ रही हैं। आपको बता दें कि इंडिया गठबंधन की इस संयुक्त प्रेसवर्ता में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहे और दोनों ने ही भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
4 जून को फ़रीदों ऑफ़ प्रेस
अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी का झूठ जितना पहाड़ चढ़ना था वो चढ़ चूका है और अब वो चोटी से लुढ़कना शुरू हो गया हैं। उनका काउंट डाउन के साथ माउंट डाउन भी शुरू हो गया हैं। 4 जून को फ्रीडम ऑफ़ प्रेस का दिन होगा।
बीजेपी का रथ फंसा नहीं धंस गया है
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी अपने ही नकरात्मक नैरेटिव में ही उलझ गई है। दस साल दिल्ली की और 7 साल यूपी की सरकार में उनकी में हर बात झूठी निकली और उनकी बूथ कमेटियां, लूट कमेटियां की तरह काम करने लग गए हैं। आने वाले समय में देश की 140 करोड़ जनता बीजेपी को 140 सीट देने के लिए तरसा देगी। बीजेपी का रथ फंसा नहीं धंस गया है इसलिए उनकी भाषा बदल गई है। अब नकरात्मक राजनीति का समाय खत्म हो गया हैं। अखिलेश यादव ने आगे भी कहा कि बुलंदेलखंद के लोग भाजपा को खंड-खंड कर देंगे। वहां पर भाजपा का खाता खुलने वाला नहीं है। इंडिया गठबंधन यूपी में 79 सीटे जीत रहा है और बस क्योटो (वाराणसी) में लड़ाई में है। जो नौजवान देख रहा है कि उसकी हर परीक्षा लीक हुई। ये सरकार नौकरी नहीं देना चाहती जिससे उनका भविष्य ख़राब हो रहा हैं। किसान, नौजवान, व्यापरी हर वर्ग के लोग इन्हे सुन-सुन के थक गए है इसलिए परिवर्तन होना तय हैं।