लोकसभा चुनावों के पांचवे चरण के मतदान में कुछ ही दिन का समय बचा हैं ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी करके जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही हैं। इस वक़्त सभी पार्टियां मौजूदा सत्ता में बनी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे है और तरह-तरह के बयान और आरोप लगा रही हैं। इसी कड़ी में आज बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है और साथ ही बीजेपी की प्रचार वीडियो को फेक वीडियो के नाम से लोगों को जागरूक किया हैं। इसी के साथ महंगाई जैसे और भी कई मुद्दों पर मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा पार तंज कसा हैं।
महंगाई और फ्री राशन पर जड़ा ताना
बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि,” देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि के अभिशाप से मुक्त करना न तो दूर उन्हें रोक पाने में विफलता के कारण गरीबों को थोड़ा राशन देने को भी भाजपा एण्ड कम्पनी के लोग चुनाव में भुनाने में तले हैं जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं हैं।”
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि,”लोगों को थोड़ा यह मुफ्त राशन भाजपा/सरकार का उपकार नहीं बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टेक्स का धन है। अंतः इसके बदले नोट माँगकर गारिबो का मजाक उड़ाना अशोभनीय। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूँ फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दे।”
फ्री राशन को लेकर सियासत तेज़
आपको बता दें कि फ्री राशन को लेकर सियासत तेज़ हो रही है क्योंकि बीजेपी पहले से ही जनता को देश में मुफ्त राशन बंटवा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेता देश के 80 करोड़ लोगो को मुफत का राशन देने को उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ कल अखिलेश यादव के साथ इंडिया गठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकार्जुन खरगे ने जनता से ये वादा किया है कि अगर इस बार सत्ता में कांग्रेस आती है तो गरीबो को 10 किलो राशन फ्री में देंगे। फ्री राशन को लेकर ही हर कोई इस पर अपनी राय रख रहा हैं। इसी कारण आज बसपा प्रमुख मायावती ने भी फ्री के राशन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।