लोकसभा चुनावों के पांचवे चरण में कुछ ही दिन का समय बचा हैं। इसी बीच TMC मुखिया ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच दरार आ गई है। जैसा की सब जानते है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बैठ के इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रही थी लेकिन अचानक से कांग्रेस और TMC की बीच दरार आ गई है। आपको बता दें कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है लेकिन TMC ने इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के साथ बंगाल में गठबंधन नहीं किया है। दोनों ही दल राज्य में अलग-अलग चुनाव रहे हैं।
सीपीआईएम और कांग्रेस है बीजेपी की आंखे
बता दें कि ममता बनर्जी ने एक जनसभा के दौरान कहा कि सीपीआईएम और कांग्रेस यहाँ बंगाल में चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के पैसे का इस्तेमाल कर रही हैं उन्हें एक भी वोट न दें। ऑल इंडिया लेवल पर मेरी बात को गलत समझा गया है। मैंने इंडिया ब्लॉक बनाया और हम सरकार बनाएंगे। हम गठबंधन में हैं, बंगाल की सीपीआईएम और कांग्रेस इसका हिस्सा नहीं हैं। कोई भ्रम में न रहे। बता दें कि ममता बनर्जी ने आगे ये भी कहा कि सीपीआईएम और कांग्रेस बीजेपी की आंखे है और अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो इसका मतलब बीजेपी को वोट जा रहा हैं क्योंकि सीपीआईएम और कांग्रेस बीजेपी से मिली हुई हैं।
कांग्रेस और TMC में आई दरार
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और TMC का गठबंधन न होने के कारण दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमला भी बोला था हालाँकि, कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले में कोई भी प्रतीक्रिया नहीं दी लेकिन TMC पार्टी के नेताओं ने अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार जरूर किया था। बता दें कि ममता बनर्जी की सरकार इस बार पश्चिम बंगाल में 42 सीटों पर अकेली लड़ रही है और इस बार पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होने है जिनमे से अब तक चार चरणों के मतदान पुरे हो चुके है और तीन चरणों के मतदान बाकी हैं।