अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की मिली धमकी, आप नेता ने लगाए बीजेपी और पीएमओ पर आरोप

आज यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कांफ्रेंस रखी। ये प्रेस कांफ्रेंस खास दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के लिए रखी गई थी। दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप नेता ने कहा कि आज की प्रेस कांफ्रेंस अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमले और खतरे को लेकर हैं और इसमें पीएमओ की साज़िश हैं।

आज यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कांफ्रेंस रखी। ये प्रेस कांफ्रेंस खास दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के लिए रखी गई थी। दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप नेता ने कहा कि आज की प्रेस कांफ्रेंस अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमले और खतरे को लेकर हैं और इसमें पीएमओ की साज़िश हैं। संजय सिंह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करने की धमकी दी गई और जिस ने दी है उसकी भाषा भारतीय जनता पार्टी की तरह हैं। लेकिन पूरा मामला क्या है चलिए जानते हैं।

बीजेपी ने दिल्ली सीएम पर हमले की कोशिश की

संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की हैं। अब उन्हें खुलेआम धमकी दी जा रही हैं। पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हमले की धामी दी जा रही हैं। इसका पूरा संचालन बीजेपी और पीएमओ की तरफ से किया जा रहा हैं। मोदी जी नफरत की भावना में इस कदर आगे बढ़ चुके हैं कि वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि,” शासन, प्रशासन और चुनाव आयोग को बताना चाहता हूँ कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है तो सीधे तौर पर बीजेपी और पीएमओ इसके लिए ज़िम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि पटेल नगर मेट्रो की फोटो हैं अंकित गोयल नाम के व्यक्ति की ओर से लिखी गई धमकी हैं। इसका भाषा आप पढ़ेंगे तो ठीक वही भाषा है जो बीजेपी बोलती हैं। पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करने की धमकी लिखी जा रही हैं। राजीव चौक मेट्रो पर भी इसी तरह की धमकी लिखी जा रही हैं। अब हम पार्टी के सभी सांसदों, विधयाकों की तरफ से हम चुनाव आयोग को पत्र भी लिख रहे है और उनसे मिलने का समय भी मांगेंगे। अगर सीएम अरविंद केजरीवाल को खरोंच भी आती है तो इसके लिए पीएमओ और बीजेपी ज़िम्मेदार होंगे।

धमकी देने वाली की भाषा बीजेपी जैसी

आप नेता ने कहा कि ये वही भाषा है जो बीजेपी की भाषा हैं ऐसे बद दिमाग लोगों का इस्तेमाल बीजेपी करती हैं। इसमें हमला करने की धमकी दी गई है। ये वही भाषा है जो बीजेपी बोलती हैं। चुनाव आयोग इस पुरे मामले का संज्ञान ले और इस मामले में तत्काल कार्यवाई करे।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More