पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस को लेकर दिया था बड़ा बयान, लेकिन बयान पर पड़ गया उन्ही पर भारी

लोकसभा चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जा रही हैं। पक्ष-विपक्ष दोनों ही एक दूसरे को लेकर आए दिन कुछ न कुछ बयान देते रहे हैं वहीँ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसके चलते सपा और कांग्रेस दोनों ने ही भाजपा और पीएम मोदी पर जुबानी पलटवार किया हैं।

लोकसभा चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जा रही हैं। पक्ष-विपक्ष दोनों ही एक दूसरे को लेकर आए दिन कुछ न कुछ बयान देते रहे हैं वहीँ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसके चलते सपा और कांग्रेस दोनों ने ही भाजपा और पीएम मोदी पर जुबानी पलटवार किया हैं। लेकिन अईसा भी क्या बोलै पीएम मोदी ने जिससे दोनों ही पार्टियां भड़क पड़ी चलिए आपको बताते हैं।

पीएम मोदी ने लगाया बड़ा आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पार आरोप लगाते हुए कहा कि,” कल मैं एक वीडियो देख रहा था जिसमे लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भई ये हुड़दंग क्यों चल रहा है ? तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते है, प्रति व्यक्ति पैस देते हैं। लेकिन इन्होने पैसे दिया नहीं तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए। जब किसी पार्टी का ये हाल हो वो आपका भला कैसे कर सकती हैं।” इसके भी पीएम मोदी ने कहा कि,” उनकी सरकार ने 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के जनधन खाते खुलवाएं। वे बैंक खाते बंद कर देंगे और पैसे छीन लेंगे। उनकी सरकार ने हार गांव में बिजली पहुँचाई। वे बिजली कनेक्शन कटवा कर फिर अँधेरा कर देंगे। उनकी सरकार घर-घर पानी पहुंचा रही हैं, सपा-कांग्रेस वाले घर की पानी की टूटी भी खोलकर ले जाएंगे।

सपा प्रवक्ता ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर अब सपा ने पलटवार किया हैं। सपा प्रवक्ता मनोज काका ने सोशल मीडिया प्लॅटफॉम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,” अखिलेश यादव को सुनने लाखो-लाखों लोगों की युवाओं की जनमानस स्वतः आ रही हैं उधर बीजेपी के बादशाह बोखलाए हुए हैं क्योंकि उनकी रैलियों में कुर्सियां खाली जा रही हैं। बीजेपी इलेक्ट्रोल बांड का पैसा बाँट रही है और आरोप विपक्षी दलों पर मोदी जी लगा रहे हैं।

कांग्रेस ने भी किया पलटवार

पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है उन्होंने कहा कि,”मंगलसूत्र और भैंस के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन वाले, आपके बैंक खाते बंद कराके उसका पैसा छीन लेंगे, घर के बिजली कनेक्शन काटकर अन्धेरा कर देंगे, आपके नल की टूटी खोल ले जाएंगे मुझे तो अब इनकी चिंता हो रही हैं। यह हार की हताश नहीं उससे कई ज्यादा गंभीर समस्या दिख रही हैं। क्या लगता है आपको इसके बाद क्या बोलेंगे, आपके बच्चें के टिफ़िन का एक सैंडविच खा लेंगे, मटर पनीर की सब्ज़ी से पनीर निकाल देंगे, जब बच्चें खेलने जाएंगे तो उनका बैट चुरा लेंगे, जब कपड़े सुख रहे होंगे तो शर्ट लेकर भाग जाएंगे, घर के बाहर से दूध का पैकेट और अख़बार गायब कर देंगे, मंदिर के बाहर से चप्पल चुरा लेंगे, गाड़ियों से पाइप लगाकर पेट्रोल चुरा लेंगे। उम्र का असर है या दिमागी दिवालियापन ? खैर जो भी है नरेंद्र मोदी ने ये तो मान लिया कि इंडिया वाले आ रहे हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More