“10 वर्षो में बीजेपी ने जनता के साथ विश्वासघात किया है” सचिन पायलट का बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा हैं। एक बार फिर से विपक्ष ने सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया हैं और जमकर पार्टी का विरोध किया हैं। दरअसल, एक बार फिर से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पटियाला में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा हैं।

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा हैं। एक बार फिर से विपक्ष ने सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया हैं और जमकर पार्टी का विरोध किया हैं। दरअसल, एक बार फिर से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पटियाला में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा हैं। सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो लोगों को पसंद आ रहा हैं और पुरे देश में बदलाव का माहौल बन चूका हैं। कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं न सिर्फ लुधियाना बल्कि पुरे पंजाब में हम चुनाव जीतेंगे। इसके अलावा जब कांग्रेस नेता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटियाला में चुनावी सभा को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान और माध्यम वर्ग सभी ही बीजेपी के विरोध में हैं। केंद्र की सरकार शुद्ध रूप से किसानों के विरोधी हैं। किसान इनसे नाराज हैं और मतपेटी के माध्यम से फैसला सुनाएंगे।

10 वर्षो में बीजेपी ने विश्वासघात किया

बता दें कि लुधियाना में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के पक्ष में सचिन पायलट ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि,” पिछले 10 वर्षो में बीजेपी ने आमजन के साथ विश्वासघात किया, जनादेश का अपमान किया। अब जनता ने फिर ठान लिया है कि केंद्र सरकार के अहम को जवाब देना है। जन-जन न्याय की गारंटी की साथ जुड़ रहा हैं, कांग्रेस के हाथ के साथ जुड़ रहा हैं। उन्होंने ये कहा कि ये चुनाव देश की तगदीर तह करेगा।

चंद लोगों के बैंक लोन माफ़ किए- पायलट

सचिन पायलट ने आगे भी बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि,” इस चुनाव में जो लोग 10 साल से दिल्ली की सत्ता में बैठे हैं उन लोगों के रिपोर्ट कार्ड मांगने हैं। जिन लोगों ने आपसे वादा करके सत्ता हासिल की है, जिन बातों को लेकर वो जनता के बीच में गए, महंगाई, बेरोजगारी, काले धन की उन लोगों से पूछना पड़ेगा कि इन 10 सालों तक पूर्ण बहुमत की सरकार हमने दिल्ली में बनाकर दी, लेकिन इन 10 सालों में मध्यवर्ग हो, किसान हो,नौजवान हो, महिला हो, दलित हो, आदिवासी हो, बीजेपी की सरकार ने किस व्यक्ति के लिए काम किया हैं। सिर्फ चंद लोगों के लिए काम किया हैं। 16 लाख करोड़ का बैंक लोन चंद लोगों का माफ कर दिया।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More