लोकसभा चुनावों में विपक्ष की पार्टियों ने कई ऐसे मुद्दे उठा रखे है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी बात नहीं कर रही हैं। इन मुद्दों में शामिल है महंगाई, रोजगार और खासकर अग्निवीर जैसी योजना। अआप्को बता दें कि हाल ही में इन्ही मुद्दों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी बिहार की धरती पर जनता को संबोधित करने पहुंचे। यहाँ उन्होंने इस सभी मुद्दों पर गंभीरता से बात की लेकिन इसी बीच सभा में कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान हो गए। दरअसल, राहुल गाँधी के भाषण के बीच में एक अग्निवीर खड़ा हो गया जिसके बबाद राहुल गाँधी ने उन्हें स्टेज पर बुलाया और उसके बाद जो भी हुआ उसे देख सब हैरान हो गए। तो आखिर ऐसा क्या हुआ है चलिए अआप्को बताते हैं।
राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
जहाँ एक तरफ जनता के बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का मुद्दा है, महंगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने का मुद्दा हैं तो वहीँ इन सब में एक विषय और हैं जो जोरों-शोरों से गरमाया हुआ हैं और वो है अग्निवीर योजना। इस मुद्दे को लेकर बिहार की धरती पर पहुंचे राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,”एक ओर पीएम मोदी अपने आपको देशभक्त कहते है तो वहीँ उन्होंने देश के वीर जवानों का भी अपमान किया हैं।”
युवक ने बताया अपने आप को अग्निवीर
राहुल गाँधी जब रैली को संबोधित कर रहे थे तभी रैली के बीच में एक युवक खड़ा हो गया। विकास कुमार नाम का ये युवक अपने आपको अग्निवीर बता रहा था, युवक के खड़े होते ही राहुल गाँधी ने उसे स्टेज पर बुला लिए और उसके आते ही उसको गले लगा लिया। युवक का कहना था कि वह अग्निवीर की इस योजना को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता वह उससे बहुत परेशान हैं। राहुल गाँधी ने विकास कुमार की इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पार भी शेयर किया है जिसमे युवक को रोते हुए भी देखा जा सकता हैं।
फाड़कर कूड़ेदान में फेकेंगे अग्निवीर योजना- राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,” उन्होंने दो प्रकार के शहीद बनाए हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि विकास कुमार को कहा जा रहा है कि तुम्हारे दिल में देश भक्ति हैं, तुम बिना ट्रेनिंग के बॉर्डर पर जाओ, बिना पेंशन के सेना में जाओ। यदि तुम शहीद हो तो हिन्दुस्तान की सरकार तुम्हारे साथ नहीं खड़ी होगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई अग्निवीर शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा क्योंकि तुम अग्निवीर हो, तुम जवान हो। यह सिर्फ सेना का ही नहीं बल्कि हर देश भक्त का अपमान हैं। राहुल गाँधी ने भरी सभा में ये भी कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है तो अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़ेदान में फेकेंगे।