लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला में पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरुर ने मंगलवार को जनता से एक बहुत बड़ा वादा किया हैं और साथ ही सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को शिमला में की प्रेस कांफ्रेंस में वादा किया कि विपक्षी सरकार इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने पर वह गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम यानी UAPA में संसोधन करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने और क्या-क्या कहा चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
UAPA कानून में होगा संसोधन
कांग्रेस नेता ने प्रेस कांफ्रेंस में UAPA को लेकर कहा कि,” इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही UAPA कानून में संसोधन किया जाएगा। बिना अपराध के जनता को जेल के अंदर भेजा जाता हैं, जिससे लोगों को समय पर न्याय नहीं मिलता हैं। दूसरी तरफ भीमराव अंबेडकर के सविंधान को खतरे में डाला जा रहा हैं। इसके आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि 4 जून को विपक्षी गठबंधन इंडिया की सरकार बनने वाली हैं क्योंकि लोग बदलाव के मूड में हैं।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसके आगे कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि,” पीएम मोदी ने 2014 में देश की जनता से कई वादे किए थे लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए। प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन आज देश में बेरोजगारी चरम पर हैं। किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन किसान आज अपनी मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन करने को मज़बूर हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश में महंगाई चरम पर हैं लेकिन पीएम मोदी मुद्दों की बात नहीं करते। वो देश को धर्म और जाति के नाम पर बाँटने का काम कार रहे है।
ईवीएम को लेकर कही यह बात
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के भविष्य की करें, देश के युवाओं को नौकरी दें और महिलाओं को सुरक्षा प्रधान करे। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी को दस साल के शासन का रिपोर्ट जनता को देना चाहिए। उन्होंने जनता की भलाई के लिए क्या काम किया इसका जवाब भी प्रधानमंत्री को देना चाहिए। वहीँ एवीएम को लेकर शशि थरूर ने कहा कि देश की जनता से मतदान में सहयोग करने की अपील करता हूँ और एवीएम के नाम पर डरे नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट जरूर करें।