मोदी को भगवान जगन्नाथ का भक्त बताने पर भड़के राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव के आखिरी क्षण में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर से तेज़ी से बढ़ गया हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है वो भी इसलिए क्योंकि हाल ही में बीजेपी की एक नेता ने ये दावा किया था कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं।

लोकसभा चुनाव के आखिरी क्षण में पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर से तेज़ी से बढ़ गया हैं। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है वो भी इसलिए क्योंकि हाल ही में बीजेपी की एक नेता ने ये दावा किया था कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। इसी दावे को लेकर आज राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया हैं। बता दें कि राहुल गाँधी ने ये तंज तब कसा जब वह आज भद्रक लोकसभा सीट के सिमुलिया में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करने पहुंचे। उन्होंने वहां पीएम मोदी को लेकर और क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे राहुल गाँधी ने कहा कि,” भारत के सविंधान और देश के लोकतंत्र को बचाने की कसम खाई है मैंने। इसके राहुल ने कहा कि भाजपा ने ओडिसा के हर व्यक्ति का अपमान किया है क्योंकि उसके एक नेता ने दावा किया है कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं।”

BJP और BJD पर साधा निशाना

वहीँ इससे पहले राहुल गाँधी ने बालासोर में बीजेपी और बीजेडी इन दोनों पार्टियों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि,”ओडिसा में बीजेपी है और बीजेडी हैं। ये दोनों मिली हुई पार्टियां है, ये दोनों एक जैसी पार्टियां हैं। इनकी यहाँ पर साझेदारी हैं। मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूँ और मेरे खिलाफ भाजपा ने 24 मामले दर्ज किए हैं। 2 साल की जेल करवा दी, मेरी सदस्यता ले ली गई। 50 घंटे तक मेरे साथ ED ने पूछताछ की लेकिन यहाँ के जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं, अगर वह सच में भाजपा के खिलाफ लड़ते है तो उनका घर क्यों नहीं लिया गया ? उनकी सदस्यता क्यों नहीं ली गई ? क्योंकि BJD के नवीन पटनायक बीजेपी के लिए काम करते हैं।”

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More