लोकसभा चुनाव अपने अंतिम क्षण की ओर हैं ऐसे में लगातार विपक्ष पक्ष में मौजूद भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा हैं। अभी जहाँ थोड़ी देर पहले राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को इस बात के लिए घेरा क्योंकि बीजेपी के एक नेता ने ये दावा किया था भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं। तो वहीँ अब एक और बयान के चलते कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी को अपने निशाने पर लिया हैं। वो भी इसलिए क्योंकि हाल ही में पीएम मोदी ने एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्मित फिल्म ‘गाँधी’ की वजह से लोग महात्मा गाँधी को पहचान पाए थे वरना उन्हें कोई नहीं जानता था। पीएम मोदी के इसी बयान पर अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें अपने आड़े हाथ लिया हैं।
मुझे हंसी आती है -खरगे
महात्मा गाँधी को लेकर दिए गए बयान पर मल्लिकार्जुन ने कहा कि,” जिसको महात्मा गाँधी के बारे में पता नहीं हैं उसको सविंधान के बारे में भी पता नहीं हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बताया कि महात्मा गाँधी के बारे में सारी दुनिया को रिचर्ड एटनबरो की फिल्म देखकर पता चला। मुझे हंसी आती हैं, सारी दुनिया जानती है उनको। यूएन के सामने और 80-90 देशों में उनकी मूर्ति हैं सारी दुनिया महात्मा गाँधी को जानती हैं।”
नफरत की राजनीति करते है मोदी- खरगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने आगे ये भी कहा कि,” सिर्फ विवेकानंद के पास जाने से और समुन्द्र में डुबकी मारने से आपको गाँधी के बारे में पता नहीं चलेगा। उनकी अहिंसावादी सोच थी। मोदी तो नफरत की राजनीति करते हैं।”
जयराम नरेश ने भी साधा था निशाना
बता दें कि इससे पहले पीएम के इस बयान पर जयराम नरेश ने भी हमला किया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि,”पता नहीं निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन-सी दुनिया में रहते हैं जहाँ 1982 से पहले महात्मा गाँधी दुनियाभर में नहीं माने जाते थे। यदि किसी ने माहत्मा की विरासत को खत्म किया है तो वह स्व्यं निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। वाराणसी, दिल्ली और अहमदाबाद में उनकी ही सरकार ने गांधीवादी संस्थाओं को नष्ट किया हैं।”