“देश को तानाशाही से बचाने के लिए जा रहा हूँ जेल” अरविंद केजरीवाल

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 21 दिन की मोहल्लत पर छूटे अरविंद केजरीवाल का हिरासत में जाने का समय आने वाला हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 21 दिन की छूट अब कल पूरी हो रही हैं और परसो फिर से अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल की सलांखो के पीछे होंगे।

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 21 दिन की मोहल्लत पर छूटे अरविंद केजरीवाल का हिरासत में जाने का समय आने वाला हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई 21 दिन की छूट अब कल पूरी हो रही हैं और परसो फिर से अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल की सलांखो के पीछे होंगे। लेकिन खुद को सरेंडर करने से पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबके लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया हैं। वीडियो मैसेज में वह क्या कहते हुए नज़र आ रहे है चलिए आपको बताते हैं।

वीडियो मैसेज किया शेयर

अरविंद केजरीवाल ने वीडियो मैसेज शेयर किया जिसमे वह बोलते नज़र आए कि,” मैं चाहे जहां रहूं, अंदर रहूं या बाहर रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने वाले हैं।” उन्होंने आगे कहा कि,” सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार करने के लिए मुझे 21 दिन की मोहल्लत दी थी कल 21 दिन पुरे हो रहे हैं और परसों मुझे सरेंडर करना हैं। परसों में वापिस जेल चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता यह लोग इस बार मुझे कब तक जेल में रखेंगे, लेकिन मेरी एक बात सुनिए कि मैं देश को तानाशाही से बचाने के लिए जा रहा हूँ। इन्होने मुझे कई बार तोड़ने की कोशिश की, झुकाने की कोशिश की लेकिन मैं नहीं झुका। जब मैं अभी जेल में था तब उन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया। उन्होंने मेरी दवाइयां रोक दी। मैं 30 साल से सीरियस डायबिटीज यानी शुगर का मरीज़ हूँ। मुझे चार बार इंसुलिन के इंजेक्शन लगते हैं। इन्होने कई दिन मेरे इंजेक्शन को रोखकर रखा।”

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि,”मैं जेल में 50 दिन रहा और इन 50 दिनों में मेरा वज़न 6 किलों कम हो गया। जब मैं जेल गाय था तब मेरा वज़न 70 किलों था, आज 64 किलों हैं। जेल से छूटने के बाद भी मेरा वज़न नहीं बढ़ रहा हैं। डॉक्टर कह रहे है कि शरीर में कोई बड़ी बीमारी हो सकती हैं, कई टेस्ट करने हैं। मेरे यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो चूका हैं। साथ ही सरेंडर करने के लिए मैं दोपहर में लगभग 3 बजे घर से निकलूंगा। हो सकता हैं इस बार यह मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें लेकिन मैं झुकूंगा नहीं।” दिल्ली की जनता को लेकर भी सीएम ने कहा कि,”आप अपना ख़याल रखना। मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती हैं। आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं बेशक आपके बीच में नहीं रहूँगा लेकिन आप चिंता मत करना। आपके सारे काम चलाते रहेंगे।”

इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए यह भी कहा कि,”लौटकर हर माँ-बहन को हज़ार रुपय महीना देने की भी शुरुआत करूंगा। मैंने हमेशा आपके परिवार का बेटा बनकर फर्ज निभाया हैं। आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांग रहा हूँ। मेरा माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं, मेरी माँ बहुत बीमारी रहती हैं। मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता होती हैं। मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख़याल रखना। उनके लिए दुआ करना, भगवान से प्राथना करना। दुआ में बड़ी ताकत होती हैं। आप मेरी माता के लिए रोज प्राथना करेंगे तो वः जरूर स्वस्थ रहेंगी।”

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More