आज जहाँ एक तरफ लोकसभा चुनावों के आखिरी फेज के लिए वोटिंग की जा रही हैं तो वहीँ दूसरी आज शाम 6 बजे के बाद से एग्जिट पोल शुरू हो रहा है जिसपर सबकी नज़रे होगी। इसके अलावा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव में सफलता पाने के लिए मेडिटेशन करने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल केरल गए हुए हैं जिसको लेकर विपक्ष आक्रामक हो रखा हैं। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र की शिवसेना पार्टी से नेता संजय राउत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं। अब संजय राउत ने पीएम मोदी को लेकर क्या बयान दिया हैं चलिए आपको बताते हैं।
लोक साधना का अपमान है-संजय राउत
संजय राउत ने पीएम मोदी के मेडिटेशन करने पर निशाना साधते हुए कहा है कि,”ये मेडिटेशन नहीं हैं 36 घंटे का ड्रामा चल रहा हैं। हर एंगल से प्रधानमंत्री मोदी दिख रहे है। उनके शरीर का हर हिस्सा आप देख सकते हैं। बाल से नाखून तक सब दिख रहा हैं। 27 कैमरा एंगल से पीएम मोदी की तस्वीरें सामने आ रही हैं। संजय राउत ने आगे यह भी कहा कि पीएम मोदी के तो काम के एंगल की भी तस्वीरें देखी जा सकती हैं। ये हमारी लोक साधना का अपमान हैं।”
यह प्रचार हैं- संजय राउत
संजय राउत ने बात को आगे बढ़ाते साधना को पुरातन काल से भी जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पुरातन काल में जब हमारे मुनी तपस्या करते थे तब कैमरा नहीं होते थे। ये प्रचार हैं चुनाव आयोग सब देख रहा हैं। बता दें कि कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान लगाने गए हुए थे और आज उनके ध्यान का दूसरा दिन हैं और अपने ध्यान को वो आज ही समाप्त करेंगे।