लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद फैसला भले ही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गया हो लेकिन जिन आकड़ो के साथ बीजेपी ने इस बात जीत हासिल की है वह कही न कही उनकी निराशा का कारण हैं। बड़े-बड़े दावे करने के बाद बीजेपी उन दावों पर खड़ी नहीं रह पाई और वहीँ दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन का पिछली बार से शानदार प्रदर्शन रहा है जिसको लेकर विपक्ष अब सत्ताधारी सरकार पर हमलावर हैं। दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जुबानी हमला किया हैं और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफ़े की भी मांग की हैं। उन्होंने पार्टी और पीएम मोदी को लेकर और क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
जनता ने दिया प्रधानमंत्री को संदेश- संजय सिंह
आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,”देश की जनता ने प्रधानमंत्री को एक बहुत बड़ा संदेश दिया हैं। जनता ने बता दिया है कि अब तानाशाही नहीं चलेगी। इस बार बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा हैं। पीएम मोदी और बीजेपी बार-बार 400 पार की बात करते थे। इससे जनता ने समझ लिया कि ये देश के सविंधान को बदलना चाहते हैं और आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। देश की जनता ने इसी कारण से ये जनादेश दिया हैं।”
चंद्रबाबू नायडू और नितीश कुमार को लेकर कही यह बात ?
टीडीपी चीफ चांदबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नितीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ संपर्क में है इसको लेकर काफी चर्चा हो रही हैं और वहीँ दूसरी तरफ आज शाम में इंडिया गठबंधन की भी दिल्ली में मीटिंग है जिसको लेकर संजय सिंह ने कहा कि,”आज शाम को 6 बजे इंडिया गठबंधन की मीटिंग हैं जिसमे सब लोग बैठेंगे और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। जहाँ तक चंद्रबाबू नायडू और नितीश कुमार का सवाल हैं तो साल 2019 में चंद्रबाबू नायडू ने खुद देश को संगठित करने की कोशिश की थी और पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ दिल्ली में धरना दिया था। उन्होंने यह मुद्दा उठाया था कि केंद्र सरकार राज्यों का हक़ मार रही हैं। यही काम नितीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को संगठित करने के लिए किया था।
संजय सिंह ने आगे यह भी कहा कि मेरा मानना है कि स्वाभाविक रूप से चंद्रबाबू नायडू या नितीश कुमार के मन में पीएम मोदी या अमित शाह को लेकर कोई भी श्रदा और सम्मान नहीं हैं। आगे वह दोनों क्या करना चाहते हैं ये उनकी मर्जी हैं।”