मंडी क्षेत्र से पहली बार बनी बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ कल एक बड़ा हादसा हो गया जिसको देखने के बाद हर कोई दंग रह गया। दरअसल, कल शाम चंडीगढ़ एयरपोट पर एक महिला CISF जवान ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। महिला आरोपी की इस हरकत को देखकर हड़कंप मच गया जिसके कंगना को थप्पड़ मारने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो गई। घटना के बाद सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी CISF कर्मी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया था जिसके बाद उन्हें निलंबित भी कर दिया गया।आखिर महिला आरोपी ने कंगना के साथ ऐसा क्यों किया और अब तक एफआईआर भी दर्ज क्यों नहीं कराई गई ? इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।
कंगना को किसने मारा थप्पड़ और क्यों ?
बता दें कि जिस महिला CISF कर्मी ने कंगना को थप्पड़ मारा हैं उसका नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा हैं। 35 वर्षीय कुलविंदर 15 सालों से CISF में कार्यरत हैं और उनके पिछले रिकॉर्ड बेदाग हैं। पंजाब के कपूरथला की रहनी वाली कुलविंदर के पति भी CISF कर्मी हैं। कुलविंदर के दो बच्चे हैं और उनके भाई शेर सिंह किसान लीडर हैं और किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी में संगठन सचिव के पद पर हैं। वहीँ सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है इसमें कुलविंदर कौर को यह बोलते हुए देखा जा रहा है कि कंगना ने किसानों को खालिस्तानी बोला जबकि उनकी माँ भी उस आंदोलन में बैठी हुई थी। इसी कारण महिला आरोपी ने कंगना को थप्पड़ मारा।
अब तक नहीं हुई FIR दर्ज
कंगना के साथ हुई इस घटना के बाद महिला आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया गया था जिसके बाद उन्हें अपनी नौकरी से तो हाथ धोना ही पड़ा साथ ही यह भी बताया जा रहा था कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही हैं, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अब तक कुलविंदर कौर के खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई हैं। डीएसपी एयरपोट ने भी जानकारी देते हुए बताया कि कंगना ने इस मामले को लेकर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई हैं।
घटना के बाद क्या बोली कंगना ?
इस घटना के बाद बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वह कहती नज़र आई कि,”मैं बिल्कुल सैफ हूँ, ठीक हूँ” इसके आगे कंगना ने बताया कि,” मैं वहां सिक्योरिटी चेक करके जैसी ही निकली, दूसरे कैबिन में जो महिला थी उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतज़ार किया और साइड से आ कर मेरे फेस पर चाटा मारा और गालियां देने लगी। जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। लेकिन मेरा कंसर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा हैं उसे हम कैसे हैंडल करेंगे ?