अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर सुनीता केजरीवाल की आज है खास तैयारी

मनी ल़ॉन्ड्रिंग मामले में कथित रूप से फसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से गुरुवार को नियमित जमानत मिल गई हैं। जमानत मिलने के बाद आज शुक्रवार को आप नेता अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। इस दौरान दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी अरविंद केजरीवाल के बाहर आने पर कुछ खास तैयारी कर रखी हैं।

मनी ल़ॉन्ड्रिंग मामले में कथित रूप से फसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से गुरुवार को नियमित जमानत मिल गई हैं। जमानत मिलने के बाद आज शुक्रवार को आप नेता अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे। इस दौरान दिल्ली सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी अरविंद केजरीवाल के बाहर आने पर कुछ खास तैयारी कर रखी हैं। दरअसल, सुनीता केजरीवाल आज सबसे पहले अपने आवास से जलमंत्री आतिशी के साथ सुबह करीब 10:45 पर राजघाट जाएगी। इस दौरान पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इसके बाद जलमंत्री आतिशी जिस स्थल पर जल के लिए अनशन कर रही है वहां पर भी सुनीता केजरीवाल जाएगी। कुछ समय अनशन स्थल पर रुकने के बाद सुनीता अपने आवास वापिस पहुंचेगी जिसके बाद बाकी अन्य नेता तिहाड़ जेल जाएंगे। इसके बाद दिल्ली सीएम की पत्नी 4 बजे करीब तिहाड़ जेल पहुंचेगी और अरविंद केजरीवाल को घर वापिस ले कर आएगी।

पहले भी बाहर आ चुके है दिल्ली सीएम

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से लोकसभा चुनाव के दौरान 21 दिन की जमानत दी गई ताकि वह पार्टी का प्रचार कर सके और चुनाव के खत्म होते ही 2 जून को अरविंद केजरीवाल को फिर से कोर्ट को सरेंडर करना पड़ा था। लेकिन इस बार राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को नियमित जमानत दे दी हैं। दिल्ली सीएम को 1 लाख रूपये के मुचलके पर जमानत दी गई हैं। आज वह कुछ बाकी के पेपर वर्क्स को पूरा करके शाम तक तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे।

पार्टी में दिखी ख़ुशी की लहर

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के अंदर ख़ुशी की लहर देखने को मिली। जमानत की खबर जैसे ही सामने वैसे ही कई आप नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी इस ख़ुशी को सबके सामने उजागर किया। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करते हुए उस पर लिखा कि,”सीएम केजरीवाल का बाहर आना देश को मज़बूती देगा।” इसके अलावा आप सांसद संदीप पाठक ने भी लिखा कि,”जाको राखे साइयां, मारि न सके कोय, बाल न बांका करि सके, जो जग बैरी होय, सत्यमेव जयते।”

सविंधान की हुई जीत- हरभजन सिंह

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद पंजाब के मंत्री और आप नेता हरभजन सिंह ईटीओ ने भी कहा कि,”आज सविंधान की जीत हुई हैं। चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तार किया गया था और आज उनकी रिहाई से लोकतंत्र की जीत हुई हैं। लोगो का न्यायलय पर विश्वास मज़बूत हुआ हैं।”

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More