इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। जी हां 22 मार्च के दिन CSK ने अपने बल्लेबाजी से RCB को हराकर सीज़न का ओपनिंग मैच अपने नाम किया। और आज दूसरे दिन 23 मार्च को आईपीएल सीज़न 17 का दूसरा मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि दोनों ही टीमों ने अपनी शानदार प्रैक्टिस कर ली है। ये मैच आज 3 बजे शुरू होगा। आज का ये मुकाबला काफी खास रहने वला है क्योंकि पिछले सीज़न में दोनों ही टीमों का आईपीएल सफर कुछ ख़ास नहीं था। इस बार दिल्ली कैपिटल के फैंस के अंदर काफी ख़ुशी देखने को मिल रही है क्योंकि पूरे डेढ़ साल बाद ऋषभ पंत इस टीम में वापसी कर रहे हैं।
पिछले सीज़न की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 6 मैच जीते थे जिसमें से 2 मैच पंजाब किंग्स ने दिल्ली के खिलाफ खेले, इसमें एक बार PUNJAB जीती थी तो वहीँ दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स। लेकिन इस बार देखना दिलचप्स होगा की क्या अपने घरेलु मैदान पर पंजाब किंग्स दिल्ली को हरा पाती है ? ये तो मैच के दौरान ही पता चलने वाला है।