CM केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दाखिल की है। इस याचिका को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। जी हां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के द्वारा किये गए उनकी गिरफ्तारी और हिरासत को कोर्ट में चुनौती दी है। आपको बता दें कि इस सुनवाई के दौरान कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें रखी है।दोनों पक्षों के द्वारा रखे गए दलीलों की बात करें तो ईडी की तरफ से तरफ से पेश किए गए एडीशनल सॉलिसीटर जनरल ने कहा है कि हमें याचिका की प्रति नहीं दी गई है इस मामले में हमें जवाब दाखिल करने का पर्याप्त जवाब भी दिया जाना चाहिए। वही सिंघवी की तरफ से दी गई दलीलों में कहा गया है कि याचिका में कुछ त्रुटियां थीं इसमें संशोधन के बाद एजेंसी को याचिका के प्रति उपलब्धि दी गई ।
CM अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर ईडी के कस्टडी को अवैध बताया है साथ ही तत्काल रिहाई की मांग की है। आपको बता दें कि मार्च के दिन दिल्ली हाई कोर्ट के इंकार करने के कुछ बाद प्रवर्तन निदेशालय ने CM केजरीवाल के आवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं 22 मार्च के दिन अदालत में पेश होने के बाद केजरीवाल को हिरासत में रखने के लिए 10 दिन के रिमांड की मांग की थी। इस अनुरोध पर अदालत में केजरीवाल को वीडियो के कस्टडी में 28 मार्च तक के लिए भेज दिया था।