भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर लगातार सोशल मीडिया के ज़रिये भाजपा के नेताओं पर वार करती हुई नज़र आ रही है। जी हाँ जो यूपी में का बा ? गाने से मशहूर हुई सिंगर नेहा सिंह राठौर आज एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुकी है। आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होने के बाद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं से सवाल पूछते हुए नज़र आई। ये मामला है जब सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर नेहा सिंह राठौर की तुलना मिया खलीफा के साथ किया जा रहा था। जिसको लेकर नेहा सिंह राठौर काफी गुस्से हुई हैं। वो एक के बाद एक भाजपा के नेताओं और सांसदों पर वार करते हुए नज़र आई है।
इस बार सोशल मीडिया के ज़रिये नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरी कलाकार और भाजपा के सांसद दिनेश लाल यादव पर हमला बोला है। नेहा सिंह राठौर ट्विटर के ज़रिये दिनेश लाल यादव पर हमला करते हुए उनके गाने के कुछ बोल पर अपना शिकंजा ताना है। नेहा सिंह राठौर ने कहा है कि “जानत बानी कोचिंग कइले बाड़ू बँसवारी में मास्टर जी ट्यूशन दिहले भर के अँकवारी में सरसों में इंटर कइलू रहरी मे BA उखियरिये में MA ओमे के पढ़ाईभाजपा के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ जी अपने गाने में पढ़ायी के लिए घर से बाहर जाने वाली लड़की को चरित्रहीन और बदचलन कह रहे हैं.उनका कहना है कि ट्यूशन के नाम पर लड़की ने अपने अध्यापक से अवैध संबंध बनाए.ये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ वाली पार्टी के सांसद जी हैं. मोदीजी के परिवार के लोगों की शिकायत रही है कि मैं भोजपुरी में अश्लीलता के मुद्दे पर सिर्फ़ भाजपा सांसद मनोज तिवारी जी को ही टारगेट करती रही हूँ. तो चलिए अब भाजपा के एक अन्य सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ जी के भोजपुरी के प्रति योगदान की खबर ली जाये.”