कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर अपने नए अंदाज़ में नए शो “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” को लेकर दोबारा हाजिर हो रहे हैं। सबको को हंसा हंसा कर खुश करने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर अपने नए शो “The great Indian Kapil show” के जरिए लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले हैं। लेकिन इस बार इस शो में एक नया ट्विस्ट दिखने वाला है, सालों से शो द कपिल शर्मा शो की जान कहे जाने वाले सुनील ग्रोवर एक बार फि दोबारा से कपिल के साथ देखेंगे वह भी किसी नए किरदार में।आपको बता दें कि इस शो में वही लोग दिखेंगे जो कपिल के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। पर इस बार सुनील ग्रोवर की एंट्री के बाद एक ऐसी भी कॉमेडियन है जिन्होंने इस शो में नज़र नहीं आएँगी।
दरअसल, कपिल शर्मा का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो टेलीविजन पर नहीं बल्कि ओटीटी पर दिखाया जाएगा, इस शो में जहां सुनील ग्रोवर की एंट्री हुई है तो वहीं भारती सिंह जिन्होंने कपिल के पहले शो से लोगों को खूब हंसाया, उन्होंने बार शो को टाटा बाय बाय कह दिया है। जी हां वह इस बार कपिल के नए शो में नजर नहीं आएंगे उन्होंने बताया है की कपिल के शो को ज्वाइन करने का उन्होंने अब तक कोई भी प्लान नहीं किया है अगर कुछ होता है तो वह जरूर जाएंगे हाल फिलहाल में वह अपने प्रोजेक्ट्स और पॉडकास्ट के साथ-साथ डांस दीवाने की शूटिंग में व्यस्त है।