21 मार्च शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी के नेता प्रदर्शन कार्य कर रहे हैं। लेकिन कई विपक्षी नेतागण केजरीवाल के CM पद से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर केजरीवाल ने साफ़ कह दिया है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे इतना नहीं बल्कि CM लगातार जेल से ही दिल्ली के कई कार्यों को संपन्न कर रहे हैं। इस गिरफ्तारी के बीच इंडिया गठबंधन एक बार फिर एक जुट होती हुई नज़र आयी है। 31 मार्च के दिन इंडिया गठबंधन के तमाम नेता एक जुट होकर CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने जा रहे हैं।
इंडिया गठबंधन की इस रैली में शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे के साथ-साथ आदित्य ठाकरे भी शामिल होने वाले हैं आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में होने वाले इस रैली के लिए 20,000 लोगों को ही इकट्ठा होने की अनुमति दी है। इसकी जानकारी दिल्ली के मंत्री गोपाल राय में दी थी उन्होंने कहा था कि 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक भव्य रैली का आयोजन होने वाला है जिसमें इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। कांग्रेस की तरफ से बताया गया है कि यह रैली दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी और पार्टी के बैंक खातों को फ्रिज किए जाने के खिलाफ की जाएगी।