असम और यूपी बोर्ड ने जारी किया अपने बोर्ड एग्जाम का परिणाम, इतने बच्चे हुए पास
आज असम और यूपी ने दोनों ने ही आपने बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा की। असम ने आज 10वीं और यूपी ने अपने 10वीं और 12वीं दोनों ही की रिजल्ट की घोषणा की। तो सबसे पहले बात कर लेते है कि असम में बोर्ड रिजल्ट कैसा रहा।